ऊधमसिंहनगर में टुक-टुक चालकों का होगा पुलिस सत्यापन।एसपी क्राइम ने दिया 21 दिन का समय। सत्यापन न कराने वाले के टुक-टुक सीज करने के साथ चालकों पर होगा एक्शन
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के शहरों में सड़कें को जाम करने के साथ यात्रियों के साथ बदसलूकी, मारपीट व अन्य घटनाओं को अंजाम दे रहे टुक-टुक चालकों को लेकर पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही। एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने पहले चरण में सभी टुक-टुक चालकों का पुलिस सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं,इसके लिए 21 दिन का समय तय किया गया है। इसके बाद सड़कों पर विना सत्यापन के टुक-टुक चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया जिले में बड़े पैमाने पर टुक-टुक चालकों के द्वारा अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की शिकायते मिल रही। यात्रियों के मारपीट,गाली गलौज,सामान जिन्ना यह तक के लूट की घटनाओं को भी अंजाम दिया जा रहा है। टुक-टुक चालकों का पुलिस सत्यापन न होने अपराधी किस्म के लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे, पुलिस द्वारा कार्रवाई करने पर ऐसे लोग विरोध शुरू कर देते हैं। जिससे अपराधियों की पहचान भी नहीं हो पा रही। उन्होंने कहा की अव सभी टुक-टुक चालकों का पुलिस सत्यापन किया जायेगा,इसके लिए 21 दिन का समय दिया गया है।इस बीच सत्यापन न कराने वाले चालाक का टुक-टुक सीज करने के साथ ही चालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
बताया जाता की जिले बड़ी संख्या में बाहर से आये अपराधी किस्म के लोग टुक-टुक का संचालन कर रहे,मौका लगते ही ऐसे लोग आपराधिक घटनाओं का अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। पुलिस की कार्रवाई से इसपर रोक लगने की उम्मीद है।