ब्रेकिंग न्यूज, ऊधमसिंहनगर में मिला इंसान से बडा कछुआ। तस्करी कर लें जा रहा तस्कर गिरफ्तार 40 किलो से ज्यादा बताया जा रहा वजन
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर में विशाल कछुए के साथ एक तस्कर की गिरफ्तारी हुई है। प्रतिबंधित कछुए का बजन 40 किलों से ज्यादा बताया जा रहा है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी के मुताबिक
वन्य जीव जन्तुओं की तस्करी करने वालो के विरुद्ध दिनेशपुर पुलिस की कार्यवाही जारी 01 अभियुक्त को 40 किलो 500 ग्राम के प्रतिबन्धित कछुवे व तस्करी हेतु प्रयोग की जा रही टैक्सी अर्टिगा UK 06 TA-6148 सहित किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर महोदय एवं क्षेत्राधिकारी के निर्देशन तथा थानाध्यक्ष दिनेशपुर के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा आज को बाहनों की चैकिंग की जा रही थी मुखबिर की सूचना पर कि एक सुजुकी अर्टिगा कार रजि0 न०- UK-06T1-6148 जो डाबर फैक्ट्री सड़क से जगदीशपुर मोड की ओर आ रही है जिसमे दो व्यक्ति । कछुवा लेकर आ रहे है प्राप्त हुई उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जगदीशपुर मोड़ पर पहुंच कर डाबर फैक्ट्री की तरफ से आ रहे। उक्त वाहन को रुकने का इशारा किया तो उस कार के चालक द्वारा वाहन को रोककर तुरत खेतो की तरफ दौड़ लगा दी जिसका पीछा पुलिस टीम द्वारा किया गया परन्तु धान के खेतों से होते हुए भागने में सफल रहा तथा वाहन में बैठे दूसरे व्यक्ति का पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया. पूछताछ में अपना मुकेश वाला पुत्र विकास वाला निवासी शक्तिफार्म नम्बर 01 बैकुन्टपुर थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर बताया तथा वाहन अर्टिगा कार की तलाशी लेने पर कार के बीच वाली सीट पर जूट के बोरे में रखा हुआ एक बडा कछुवा बरामद हुआ तथा भागे हुए व्यक्ति का नाम अपने साथी वाहन का चालक महिपाल पुत्र राम स्वरूप निवासी मकान नं0- 100 बत्ती थाना शीशगढ़ तहसील मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताया। बरामदे कहने का वजन किया गया तो उक्त करने का वजन 40 किलो 5000 ग्राम निकला। उक्त बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों को विरुद्ध थाना राजा पर मुकदमा एफआईआर नम्बर 92 2027 पारा 94851संरक्षण अधिका अभियोग पंजीकृत किया गया। विगत कुछ समय में दिनेशपुर पुलिस द्वारा वन्य जीव ज की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 06 अभियुक्तो को 314 प्रतिबन्धित कछुओं सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।