ठगी के खेल में रुद्रपुर के ग्रीन रेफ्रजिरेशन का स्वामी समेत तीन गिरफ्तार। नाम पता बदलकर दुकानदारों से करते थे ठगी। आठ लाख के टायर बरामद
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के किच्छा क्षेत्र में फर्जी नाम एवं पते बता कर लोगो को ठगने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने एवं विभिन्न लोगों से ठगे गए लगभग आठ लाख रुपए के 16 नये टायरो को भी बरामद किया है। सभी आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजू नाथ टी सी ने थाना पुल भट्टा में एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि बीती 8 मई को मो0 जावेद पुत्र रफीक अहमद निवासी वार्ड न020 सिरौलीकला थाना पुलभट्टा जिला उधमसिहनगर द्वारा एक प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से गुहार लगाई कि बीती 28 अप्रैल को उसकी टायरों की दुकान जो एचपी पेट्रोल पम्प बरेली रोड के सामने सिरौलीकला में स्थित है। राहुल शर्मा व सुलेमान नामक व्यक्ति षडयन्त्र रचकर वादी के साथ धोखाधडी कर फर्जी खाता नम्बर देकर RTGS करने की बात बताकर 06 नये टायर अपोलो कम्पनी के ले गये, रूपये मांगने पर नही दिये तथा अपना मोबाइल नम्बर भी बन्द कर दिया है। मो0 जावेद की तहरीर के आधार पर थाना पुलभट्टा में FIR NO-92/2023 धारा 120बी/420/406 भा0द0वि0 बनाम राहुल शर्मा आदि पंजीकृत किया गया । टायरो की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में पुलिस टीमो का गठन किया गया। पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल में पुलिस को पता चला कि राहुल शर्मा व सुलेमान उर्फ सलमान नामक व्यक्ति नाम बदल-बदल कर अलग अलग दुकानो से इसी तरह टायर ले जाकर उन्हे औने पौने दामो मे ट्रक मालिको को बेच देते है। इस गिरोह मे माल के बिकवाने वाला इनका तीसरा साथी मनोज गावा है जो आगे टायरो की सप्लाई और ब्रिकी करवाता है। इसी गिरोह द्वारा 24-03-2023 को दरऊ चौक थाना किच्छा व दिनांक 15-04-2023 को बगवाडा भट्टा रूद्रपुर के पास दुकानदारो से इसी तरह ठगी की गई है। उक्त गिरोह के विरूद्ध थाना पुलभट्टा के अलावा थाना किच्छा,थाना रूद्रपुर मे अभियोग पंजीकृत है। उक्त थानो से सम्पर्क करने पर इस बात की पुष्टि हुयी की यह एक ही गिरोह है जो इस तरह के अपराध कर रहा है।
बीती रात्रि उक्त गिरोह की गिरफ्तारी व माल बरामगी मे लगी पुलिस टीम द्वारा तीन पानी तिराहे के पास मुखबिर की सूचना पर मलिक कालोनी मे तस्लीम खान के खाली प्लाट से थाना पुलभट्टा से गये 06 टायर अपोलो कम्पनी,थाना किच्छा से गये 06 टायर सीएट कम्पनी व थाना रूद्रपुर से गये 04 छोटे टायर सीएट कम्पनी के कुल तीनो घटनाओ के 16 टायर कीमत लगभग 08 लाख रूपये बरामद कर लिए। घटना स्थल से ही तीनो अभि0गणो राहुल शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी- गली न 09 रामपुर रोड सरगम टाकीज के पास थाना हल्दानी जिला नैनीताल हाल निवासी आवास विकास रूद्रपुर एवं सलमान उर्फ सुलेमान निवासी- बघौरी सितारगंज थाना सितारंगंज जिला उधमसिंनगर के अलावा तीसरे साथी मनोज गावा पुत्र केवल सिंह निवासी-भैसिया गदरपुर जिला उधमसिंनगर हाल दुकानदार ग्रीन रेफ्रजिरेशन आर आर क्वाटर भगत सिंह चौक रूद्रपुर को भी गिरफ्तार किया गया । आरोपितों के पास से कुल 06 ATM कार्ड बरामद हुए है इनके द्वारा रूद्रपुर,किच्छा,पुलभट्टा के अलावा हल्द्वानी,बहेड़ी व उसके आस पास के स्थानो मे ऐसी ही अन्य घटनाए करना भी कबूला है। मनोज गावा की भगत सिह चौक पर ए0सी रिपेयर की दुकान है सलमान उर्फ सुलेमान उसके यहाँ काम करता था राहुल शर्मा अपना परिवार छोडकर आवास विकास रूद्रपुर मे एक महिला के साथ लिव-इन मे रहता है तथा नशा करने का आदि है। उसी महिला के घर एक कार्यक्रम मे राहुल शर्मा व सलमान की मुलाकात हुयी उसके बाद ही इन्होने मिलकर फरवरी 2023 में यह काम शुरू कर दिया । राहुल शर्मा और सलमान ठगी कर टायर लाते है मनोज गावा उन टायरो को आगे विकवाता है। बीती 15 अप्रैल को बगवाडा भट्टा रूद्रपुर से योगेश कुमार खुराना से 04 टायर छोटे ठगकर ले जाना तथा दिनांक 28 अप्रैल को एचपी पेट्रोल पम्प पुलभट्टा के पास से 06 टायर ठगकर ले जाना तथा 24 मार्च को दरऊ चौक स्थित नूर टायर से 06 टायर नाम बदलकर ठग कर ले जाना की बात कबूली की है। पुलिस टीम में थाना पुलभट्टा प्रभारी कमलेश भट्ट व टीम एवं कोतवाली किच्छा पुलिस टीम में उ0नि0 दीवान बिष्ट व पुलिस कर्मी आदि।एस एस पी द्वारा किए गए खुलासे के दौरान एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा आदि भी मौजूद थे।
फोटो केसीएचपी पी0 01 किच्छा ठगी का खुलासा करते एसएसपी तथा पुलिस हिरासत में ठगी करने वाले शातिर बदमाश।
फोटो केसीएचपी पी0 2 किच्छा ठगी करने वालों से बरामद टायरों के साथ पुलिस हिरासत में ठगी करने वाले ठग पुलिस हिरासत में ।