सीएम धामी के साथ विधायक शिव अरोरा ने भरी उड़ान। लव जिहाद और लैंड जिहाद का मुद्दा उठाकर पूरे देश में बढोर चुके हैं सुर्खियां।सीएम के साथ लगातार नजदीकियां को लेकर भी है चर्चा में। उत्तराखंड की सह प्रभारी रेखा के पुत्र के विवाह समारोह में होंगे शामिल
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। संघ परिवार से जुड़ने के बाद राजनीति में कदम रखकर अपनी चाणक्य नीति का लोहा मनबा चुके रुद्रपुर विधायक सीए शिव अरोरा अब सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ बढ़ती नजदीकियों को लेकर काफी चर्चा में है। शुक्रवार को सीएम धामी के साथ विधायक की उड़ान के बाद फिर चर्चाएं शुरू हो गयी। दोनों जिले सीएम के दो दिवसीय प्रवास के बाद भाजपा की प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा के घर आयोजित होने वाले विवाह समारोह में शामिल होंगे।
सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ उड़ान भरते रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा
ऊधमसिंहनगर में यूं तो भाजपा के फिलहाल में चार विधायक हैं, जिनमें कैविनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी शामिल हैं, लेकिन पहली बार रुद्रपुर से विधायक चुने गए सीए शिव अरोरा सबसे ज्यादा चर्चाओं में हैं। विधानसभा सत्र के दौरान जब उन्होंने राजनीति से परे होकर लव जिहाद और लैंड जिहाद का मुद्दा उठाया तो वह उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश सुर्खियां में आ गए। बताया जाता की लव जिहाद और लैंड जिहाद का मुद्दा उठाने वाले वह पहले विधायक थे,इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी रुद्रपुर विधायक के बात को गंभीरता से लिया।लव जिहाद रोकनें के लिए सख्त कानून बना तो लैंड जिहाद करने वालों पर बुल्डोजर गरज रहा है।सीएम अपनी हर बैठक और सभा में धर्मांतरण और लैंड जिहाद पर सख्ती से गरजते नजर आते हैं। राजनीति से जुड़े लोगों की मानें तो यह सब रुद्रपुर विधायक शिव के विधानसभा में उठाए गए प्रश्न के बाद हुआ है। जिससे सरकार के एक्शन का पूरा श्रेय रुद्रपुर विधायक को जाता है। चर्चा यह भी यह की पूरी तरह नाप तोल कर बोलने वाले रुद्रपुर विधायक की सीएम की काफी नजदीकियां है,जो लगातार बढ़ती भी जा रही है। इसके पीछे मुख्य बजह यह भी है,कि भाजपा में जब से सीए शिव अरोरा ने कदम रखा है,तब से ऊधमसिंहनगर में पार्टी को मजबूत मिली है। इससे पहले ऊधमसिंहनगर को कांग्रेस का गढ माना जाता था, लेकिन जिलाध्यक्ष बनते हैं, उन्होंने अपनी मेहनत और चाणक्य नीति से पासा पलट दिया।2017 के चुनाव में भाजपा को 07 सीटों पर विजय मिली थी,जो अब तक की सबसे बड़ी जीत थी। संगठन में रहकर पार्टी को मजबूत करने वाले सीए शिव अरोरा विधायक बनने के बाद भी ऊधमसिंहनगर में पार्टी की धुरी बने है। पार्टी द्वारा जब उन्हें पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का टिकट कटाकर मैदान में उतारा गया था,तब उनकी जीत को लेकर हर कोई अनिश्चित था, लेकिन जब मतगणना हुई तो उन्होंने 20 हजार से भी वोट से जीत दर्ज की,जिससे हर कोई अचंभित रह गया। संगठन में आज भी उनकी मजबूत पकड़ है,तो पुलिस और प्रशासन में भी उनकी तूती बोल रही है। माना जा रहा कि शीघ्र ही पार्टी उन्हें किसी बड़े ओहदे से नवाजा सकती है।
जनहित के कामों में उन्होंने हमेशा राजनीति से ऊपर उठकर फैसले लिए हैं,इसको लेकर भी वह हमेशा चर्चाओं में रहे हैं। राजनीति से जुड़े लोगों की मानें तो रुद्रपुर विधायक सही मायने में राजनीति के पंडित है, ऐसे राजनीतिक कम ही देखने को मिलते हैं। विधायक बनने के बाद उन्होंने क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण और जरुरी मुद्दों का आगे बढ़ाया है,जिसका फायदा आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा।