नव्या चुघ ने इंटरमीडिएट में 96 प्रतिशत लाकर बढ़ाया परिजनों का मान। समाजसेवी भारत भूषण चुघ की बेटी देहरादून में कर रही शिक्षा ग्राहण।बेटी की सफलता पर परिजनों ने दी बधाई
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी, भाजपा नेता एवं उत्तराखंड युवा पंजाबी महासभा तथा डिसेबल स्पोर्टिंग वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ की प्रतिभावान सुपुत्री नव्या चुघ ने वेंटेज गर्ल्स रेजिडेंशियल कॉलेज, देहरादून में शिक्षा ग्रहण करते हुए सीबीएससी के घोषित इंटरमीडिएट परीक्षाफल में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय व परिजनों के साथ ही क्षेत्र का गौरवान्वित किया है। नव्या चुघ ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता तानिका चुघ, पिता भारत भूषण चुघ सहित समस्त पारिवारिक वरिष्ठजनों तथा विद्यालय के गुरुजनों को दिया है। उसका कहना है कि मेहनत के साथ की गई पढ़ाई के साथ ही उसे माता पिता व समस्त परिजनों का आर्शीवाद प्राप्त था।
नव्या के परिजनों के साथ फाइल फोटो
नव्या चुघ ने बताया वह भविष्य में कड़ी मेहनत कर इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहती है। उसने बताया प्रारंभ शिक्षा नर्सरी से कक्षा चार तक आर ए एन स्कूल, भूरारानी में हासिल की। उसके पश्चात कक्षा पांच व छह की पढ़ाई दून गर्ल्स स्कूल, देहरादून में प्राप्त की। नव्या ने बताया कक्षा सात से वह बेंटेज गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल, देहरादून में शिक्षा ग्रहण कर रही थी। अब वह आईआईटी की शिक्षा ग्रहण करेगी। उसने बताया उसे शुरू से ही गेम्स जिसमे वॉलीबॉल, बास्केटबॉल आदि शामिल हैं खेलने का शौक रहा है। अनेक प्रतियोगिताओं में उसने पदक भी प्राप्त किए। इसके अलावा संगीत सुनने व एक्टिंग करने में भी काफी रुचि रही है। उसने बताया दून में अनेक अवसरों पर उसने कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया है। वहीं देहरादून से रूद्रपुर आने पर विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक तथा सामाजिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। नव्या के पिता भारत भूषण चुघ जिन्होंने एमए, एलएलबी व एलएलएम की डिग्रियां हासिल की हैं वहीं माता कनिका चुघ भी बीए की डिग्री प्राप्त हैं। उन्होंने बताया कि नव्या की बचपन से ही पढ़ाई व एक्टिंग के प्रति खासी रुचि रही है। उनका एक सुपुत्र नयन चुघ जीडी गोयनका स्कूल, नैनीताल में कक्षा दस की शिक्षा ग्रहण कर रहा है वहीं छोटा सुपुत्र नमन चुघ एमेनिटी पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर में कक्षा दस का छात्र है। उन्होंने बताया नव्या चुघ की इस सफलता पर उसके दादा, दादी, माता, पिता, चाचा, चाची सहित संपूर्ण परिवार व कालेज प्रिंसिपल तथा शिक्षकों ने उसे बधाई देते हुए आर्शीवाद दिया है।