तो क्या अब किच्छा में राजनीति की नई पारी शुरू करेगी मीना। मीना शर्मा की किच्छा की दौड से उठ रहे सवाल। कर्नाटक में पार्टी की बड़ी जीत पर रुद्रपुर की जगह किच्छा खुशी मनाने पहुंची मीना
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद उत्तराखंड में पार्टी के लोगों में भारी उत्साह नजर आया। पटाखे फोटने के साथ ही जगह जगह मिष्ठान वितरण भी हुआ। रुद्रपुर में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने भी पार्टी के दर्जनों लोगों के साथ खुशी जताई,इधर रुद्रपुर की पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा अपने समर्थकों के साथ रुद्रपुर छोड़कर किच्छा पहुंच गयी,वह उन्होंने विधायक तिलक राज बेहड के साथ पटाखे फोड़े के साथ ही मिष्ठान वितरण किया।
रुद्रपुर की जगह किच्छा में खुशी मनाती पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा
मीना और उनके समर्थकों का किच्छा जाकर खुशी मनाने के बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।लोग सवाल पूछ रहे की क्या मीना का रुद्रपुर से मन भर गया है, क्या मीना विधानसभा सभा चुनाव में मिली हार के बाद बेस्ड की तरह रुद्रपुर छोड़ने का मन बना चुकी है। मीना शर्मा किच्छा से अपनी राजनीति की नई पारी शुरू करेगी यह भी सवाल पूछे जा रहे है। लोगों के सवाल भी लाजमी है, क्योंकि जिस रुद्रपुर में मीना पालिकाध्यक्ष रही है, विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर की दावेदार रही है,मीना वहां पर खुशी क्यों नहीं मना रही हैं।
राजनीति पंडितों की मानें तो अब मीना को अपनी क्षमता और स्थूल पर भरोसा नहीं रहा है। यही बजह है की वह पिछले काफी समय से किच्छा के चक्कर लगाने में जुटी है,जो उनकी राजनीति का अंत साबित होगी। रुद्रपुर की जनता भी यह मानने लगी है,की जिस प्रकार बेस्ड रुद्रपुर से मैदान छोड़कर भागे थे वैसा ही मीना करने वाली है, जबकि मीना को मजबूत विपक्ष का रोल अदा करनी चाहिए थी, लेकिन वह ऐसा न करके पार्टी के खिलाफ ही लड़ाई लड रही है।