यूट्यूब से सीखकर बाइक मिस्त्री बन गया आटोलिफ्टर चोरी की 10 मोटरसाइकिल के साथ तीन गिरफ्तार खुलासा करने वाली टीम को 2500 का ईनाम।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के सितारगंज में चोरी की 10 बाइक के साथ पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 10 बाइक बरामद की गई है। जिनमे तीन बाइक का चोरी का मुकदमा भी दर्ज था। चोरी का मास्टर माइंड बाइक मिस्त्री राजा सरदार है। आरोपियों ने यूट्यूब से बाइक चोरी करने का तरीका सीखा था। मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा करने पर एसएसपी ने टीम को 2500 इनाम देने की घोषणा की है।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि समीर बाला पुत्र कृष्णपद बाला निवासी ग्राम बरूवाबाग झाड़ी ने 11 मई, समलेश मण्डल निवासी ग्राम ठाकुरनगर नं० 1 रूदपुर ने 13 मई को और अनिमेष बाला पुत्र अर्जुन बाला निवासी ग्राम देवनगर, शक्तिफार्म ने बाइक चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया था। चोरी की मोटरसाइकिलों की बरामदगी के लिए टीम गठित की गई। टीम को 13 मई को मुखबिर की सूचना पर सूखी नदी पर बने पुल से राजा सरदार पुत्र अशोक सरदार निवासी सुरेन्द्रनगर, शक्तिफार्म नम्बर तीन दिवेश सरकार पुत्र सुभाष सरकार निवासी वार्ड दो. शक्तिफार्म, राज गुप्ता पुत्र राजू गुप्ता निवासी वार्ड एक शक्तिफार्म को गिरफ्तार किया। जिन्होंने पूछताछ में सितारगंज व अन्य स्थानों से बाइक चुराकर अपने पास छुपाकर रखने की बात बताई। तीनों की निशानदेही पर रतनफार्म नं० 1 में बंधे किनारे बड़ी-बड़ी कंटीली झाडियों के मैदान में घास-फूस से छुपाकर लिटाकर रखी अलग-अलग स्थानों से चुराई कुल 10 मोटरसाईकिल बरामद की गई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ली जा रही है। एसपी सिटी ने बताया कि घटना के खुलासे में एसआई जगदीश चन्द्र तिवारी और कॉन्स्टेबल भारत भूषण ने अहम भूमिका निभाई। इनका नाम पुरस्कार के लिए भेजा जाएगा।
बाक्स
पुलिस टीम में कोतवाल भूपेन्द्र सिंह बृजवाल, एसएसआई विनोद सिंह फर्त्याल, एसआई जगदीश चन्द्र तिवारी चौकी प्रभारी शक्तिफार्म,
एसआई चन्दन सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी सिडकुल, कमल नाथ गोस्वामी, भारत भूषण, कपिल कुमार, हरीश कबडवाल शामिल रहे।