1.68 लाख में भाजपा पार्षद की इंट्री!पैसा हड़पने वाले के साथ मिलकर पीड़ित परिवार की धुनाई।कई लोग घायल,एक की हालत गंभीर।दबंगई की अड़ियों वायरल,पूर्व में काफी चर्चा में रहा है आरोपी पार्षद
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में चल रहे विवादित जमीन,पैसे के लेन देन में भाजपा के लोग जमकर एंट्री कर रहे हैं। पिछले दिनों एक भूखंड लेकर हुआ मामला अभी थमा नहीं की अव पैसे के लेन-देन में भाजपा पार्षद की दबंगई समाने आयी है। पार्षद पर पैसा हड़पने वाले के साथ मिलकर एक घर में घुसकर जमकर मारपीट का आरोप लगा है,घटना में गृह स्वामी समेत कई लोग घायल हो गए हैं।गृह स्वामी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
शहर के वार्ड नंबर आठ निवासी दुर्गेश ने पुलिस सौंपी तहरीर में कहा की मोहल्ले के अशोक रस्तोगी पर 1.68 लाख रुपया बकाया थे,काफी समय से अशोक उसे पैसे नहीं लौटाए रहा था, सोमवार को उसने कुछ लोगों को बुलाकर मामले की पंचायत बुलाने की तैयारी की थी,इसकी भनक अशोक को मिल गयी, अशोक ने पंचायत होने से पहले क्षेत्र के भाजपा पार्षद शिव कुमार गंगवार को बुला लिया। आरोप है पहले अशोक के घर पर पार्षद और अन्य लोगों ने शराब पी और फिर पार्षद अशोक के साथ उसके घर आकर गाली गलौज करने लगे, शिकायत कर्ता के पिता अनिल व परिवार ने विरोध किया तो उनपर हमला बोलकर जमकर मारपीट की गयी, जिसमें अनिल के सिर,मुंह पर गंभीर चोट आयी है उसकी हालत गंभीर है, परिवार के अन्य लोग भी घायल हुए हैं।मामले की एक अडियो भी वायरल हुई है, जिसमें पार्षद धमकी देते हुए नजर आ रहा है।
जिस पार्षद पर दबंगई के आरोप लगे हैं,वह पहले भी विवादों में रहा है। मारपीट,रेप जैसी घटनाओं में उसपर पीड़ित और आरोपी पक्ष से पुलिस कार्रवाई के नाम पर पैसा हड़पने के आरोप लगते रहे हैं,जिसकी की शिकायते पुलिस तक भी पहुंची है, लेकिन सत्ता पक्ष का पार्षद होने के चलते उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पायी है।