Latest:
उत्तराखंड

अब 29 को होगी सामिया की जमीन नीलाम। तहसीलदार ने नई तारीख का किया ऐलान। ठगी के शिकार लोगों का पैसा लौटाने को हो रही जमीन की नीलामी

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर(खबर धमाका)। ठगी का अड्डा बनी सामिया लेक सिटी की जमीन अब 29 मई को नीलाम होगी। गत दिवस ग्राहकों के न पहुंचने पर तहसीलदार ने नई तारीख का ऐलान कर दिया है। प्रशासन सामिया की जमीन नीलाम करके ठगी के शिकार हुए लोगों का पैसा लौटायेगा। वही। रेरा कोर्ट में चल रहे अन्य मामले की वसूली के केस भी तहसील विभाग में पहुंच रहे हैं।

 

तहसीलदार नीतू डागर के मुताबिक- भू-सम्पदा देय के बाकीदार सामिया इण्टरनेशनल बिल्डर्स प्रा०लि० ग्राम दानपुर तहसील रूद्रपुर उधमसिंहनगर पर देय धनराशि मु0 2.59.84748 रू० + अन्य वसूली हेतु अवशेष है। उक्त बाकीदार द्वारा देय धनराशि जमा न करने के कारण बाकीदार फर्म की अचल सम्पत्ति (भूमि) का खाता संख्या 00826 खसरा नं० 273 मि0 रकबा 0.5330 हैक्टेयर प्रपत्र 73 व 73 डी तामील करा कुर्क कर ली गई है। जिसकी नीलामी 15 मई को नियत की गई थी। परन्तु निलामी की तिथि पर कोई बोलीदाता उपस्थित न होने के कारण पुनः नीलामी की अग्रिम तिथि 29.05.2023 निर्धारित की गई है। श्री भूवन चन्द्र भण्डारी नायब तहसीलदार तहसील रूद्रपुर की देख-रेख में क0नं0 23 दिन सोमबार प्रातः 11 बजे नीलामी की अग्रिम कार्यावाही सम्पादित की जायेगी।

बता दें की सामिया बिल्डर ने कालौनी में लोगों को सपना दिखाकर 200 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है। 100 से ज्यादा मामले रेरा कोर्ट में चल रहे तो तीन दर्जन पीड़ित पुलिस के दर पर भी दस्तक दे चुके हैं।सात मामलों में एफ आई आर दर्ज हो चुकी है। कंपनी का डायरेक्टर समेत दो लोग जेल में हैं। बिल्डर जमील खान अभी फरार है।
————————————————

error: Content is protected !!