रुद्रपुर में 1.6 किलों चरस के साथ दो गिरफ्तार। किराया का कमरा लेकर बेच रहे चरस। सत्यापन न कराने पर मकान मलिक के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी पुलिस टीम को मिलेगा 2000 रुपए के ईनाम
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। महानगर में किराया पर कमरा लेकर चरस का धंधा करने वाले दो तस्करों की गिरफ्तारी हुई है। दोनों नेपाल बार्डर से चरस लाकर यह पर सप्लाई कर रहे थे। पुलिस सत्यापन न कराने पर मकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने तस्करों को पकड़ने वाली टीम को 2000 का ईनाम देने की घोषणा की है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि जनपद ऊधमसिंह नगर में नशे व मादक पदार्थों की रोकथाम तथा अवैध नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । जिस पर पुलिस उपाधीक्षक नगर/ ऑपरेशन व प्रभारी SOG उधमसिंह नगर के नेतृत्व में एएनटीएफ ऊधम सिंह नगर टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मोहल्ला खेडा तिराहा निकट सांई मन्दिर रुद्रपुर से शेखर गुप्ता उर्फ राहुल पुत्र स्व.राजाराम निवासी मोहल्ला मोहम्मदी थाना बिनावर जिला बदायूं यूपी हाल निवासी किरायेदार मोहल्ला खेडा रुद्रपुर के कब्जे से 01 किग्रा अवैध चरस तथा इसके साथी राजीव गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता उम्र निवासी ग्राम सिद्दौली थाना मीरगंज बरेली यूपी हाल निवासी किरायेदार वाटा कॉलोनी गंगापुर रोड थाना ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर के कब्जे से 600 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण ने बताया गया कि वह चरस नेपाल बॉर्डर से लाकर बरेली पहुंचाकर मांग के अनुसार रुद्रपुर क्षेत्र में बेचने के लिए लेकर आना बताया गया हैं।