Latest:
उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में दो मौतों के लिए जिम्मेदार कौन! मृतक के खिलाफ भी लिखा जायेगा मुकदमा। घटना के बाद घंटों दौड़ती रही पुलिस।घटना से पहले गांव में हुई मारपीट मानी जा रही हादसे की वजह।

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। शहर से सटे दानपुर क्षेत्र में एक बाइक से हुई दुर्घटना के बाद दो लोगों की मौत हो गयी है, मृतकों में एक बाइक सवार है तो दूसरा पैदल जा रहा बुजुर्ग शामिल हैं। इधर घटना के बाद जो जानकारी मिल रही वह काफी चौंकने और घटना के लिए किसी और को जिम्मेदार होने का अंदेशा जता रही है।
जिले में सड़क हादसों में लोगों की मौत का यह अजीबो-गरीब मामला है,वैसे तो आये दिन हादसे होते हैं और लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, लेकिन बुधवार के देर रात्रि अम्वरपुर गांव के 26 वर्षीय सोहन लाल और कीरतपुर निवासी 62 वर्षीय मार्कण्डेय की मौत इससे बिल्कुल हटकर है। पुलिस का कहना की मार्कण्डेय की मौत सोहन लाल की बाइक से टक्कर मारने के बाद हुई है,वहीं हादसे में सोहन की भी जान चली गयी। इधर मृतक सोहन के परिजनों की मानें तो इस घटना से पहले सोहन की गांव के ही गुरुदयाल से कुत्ते को लेकर विवाद हुआ था, इसके कुछ देर बाद गुरुदयाल ने अपने पुत्रों के साथ आकर उसकी जमकर पिटाई कर दी।उसके सिर और नाक से खून वह रहा था,हालत गंभीर होने के बाद वह पुलिस से शिकायत करने के लिए बाइक से निकला था,इधर सोहन के पुलिस के पास जाने की खबर से गुरुदयाल ने अपने पुत्रों के साथ उसका पीछा किया था,इसी बजह से हादसा हुआ है, जिसमें सोहन और मार्कण्डेय की मौत हुई है। बताया जाता की घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी,रात को सोहन के परिजनों ने गुरुदयाल और उसके पुत्रों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया था, जिससे पुलिस के होश उड़ गए। मौके से मृतक सोहन की बाइक गायब मिली तो पुलिस को भी हत्या का आंशका सताने लगी, लेकिन बाद में पता चला की जब सोहन को उसके परिजन अस्पताल ले गए थे,तभी मार्कण्डेय के परिजन मृत मार्कण्डेय और बाईकों को अपने साथ उठा ले गए।इधर सुबह होते होते घटना की बजह साफ हो गयी है। कई दो लोगों की मौत कई बजह भले ही दुर्घटना में हुई है, लेकिन इसकी बजह वज्ञ झगड़ा था,जो सोहन और गुरुदयाल के बीच हुआ है। माना यह भी जा रहा गुरुदयाल के पीछा करने के चलते सोहन की घबरा जाने से बाइक पैदल यात्री से टक्कर गयी, हालांकि सोहन के बाइक हादसे में ज्यादा चोट नहीं आयी है। कोतवाल विक्रम राठौर की बाइक की टक्कर के बाद ही दोनों की मौत हुई है। मामले में सोहन के परिजनों ने हादसे से पहले के जो आरोप लगाए हैं,उसके आधार पर गुरुदयाल और उसके पुत्रों पर गैर इरादत्तंन हत्या का मुकदमा दर्ज होगा। इधर मार्कण्डेय के परिजनों ने भी सोहन के खिलाफ भी तहरीर सौंपी,उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज होगा।

error: Content is protected !!