फरार महाठग जमील के खिलाफ 41A की कार्यवाही शुरू। सामिया में हुई 200 करोड़ की ठगी का मामला। आरोपी कोविड का वहाना करके नहीं हुआ पेश। पुलिस शीघ्र कर सकती एनबीडब्ल्यू वारंट के लिए आवेदन
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। सामिया लेक सिटी में सैकड़ों लोगों से महाठगी के आरोपों में बिल्डर जमील खान तीन सप्ताह बाद भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। इधर फरार बिल्डर पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने उसके खिलाफ 41 नोटिस जारी किया है। आरोपी नोटिस के बाद भी जांच अधिकारी के समाने पेश नहीं हुआ है। पुलिस मामले कोर्ट एनबीडब्ल्यू वांरट लेने की तैयारी कर रही है
महानगर के काशीपुर रोड पर स्थित सामिया लेक सिटी में करोड़ों रुपया की ठगी का मामला पिछले माह समाने आया था, लालकुआं के एक ही परिवार ने बिल्डर जमील खान, कंपनी के डायरेक्टर सगीर खान और अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कराकर करीब 60 लाख की ठगी का आरोप लगाया था, पुलिस ने सामिया के डायरेक्टर को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था वहीं बिल्डर जमील खान फरार हो गया था,जो अभी तक पुलिस पकड़ से बाहर है। इधर मुकदमे की जांच कर रहे आयो ने विगत दिवस बिल्डर जमील के खिलाफ धारा 41 ए का नोटिस जारी कर उसे पेश होने के निर्देश थे, सूत्रों की नोटिस के बाद भी जमील जांच आयो के समाने पेश नहीं हुआ। आरोपी ने पुलिस को एक पत्र भेजकर कोविड होने की बात कही। वही आरोपी के पत्र पर मुकदमे की तफ्तीश कर रहे जांच अधिकारी कैसी आर्य ने पड़ताल शुरू कर दी है, जांच में यदि आरोपी को कोविड की पुष्टी नहीं तो उसके खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू वारंट लेने के लिए आवेदन किया जायेगा। सूत्रों की मानें तो आरोपी बिल्कुल ठीक है,जेल जाने के भय से वह पुलिस को गुमराह कर रहा है। बताया तो यह भी जा रहा की आरोपी बिल्डर शिकायत कर रहे लोगों को भी गुमराह कर रहा, जिससे उसके खिलाफ लोगों केस दर्ज कराने नहीं आ रहे हैं। हालांकि अब तक आरोपी पर सात मुकदमे हो चुके हैं,तो दो दर्जन शिकायतों पर जांच चल रही है।
एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने आरोपी बिल्डर के खिलाफ धारा 41 ए की कार्यवाही शुरू होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया की आरोपी ने अपने आपको कोविड होने की बात कही,जिसकी जांच चल रही।यदि आरोपी की बात सही निकली तो उसे कुछ दिनों की मोहलत दी जा सकती है।यदि जांच इसकी पुष्टि नहीं हुई तो कोर्ट में जांच अधिकारी की तरफ से प्रार्थना पत्र देकर एनबीडब्ल्यू वांरट मांगा जायेगा।