रुद्रपुर की नरुला ने नाम किया रोशन,बनी आईएएस। पहली ही परीक्षा में मुकाम किया हासिल।प्रदेश की चार और बेटियों ने भी बनी आईएएस। नरूला को बधाई देने वालों का लगा तांता
नरेन्द्र राठौर।
रुद्रपुर(खबर धमाका)। मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा परिणाम में रुद्रपुर समेत उत्तराखंड की चार बेटियां आईएएस बन गई है। रुद्रपुर की गरिमा नरुला ने 39 वीं रैंक पाकर परिवार व शहर का नाम रोशन किया है, उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
शहर की ईश्वर कालोनी निवासी विपिन नरूला और शारदा नरूला की पुत्री गरिमा नरूला की प्रारंभिक शिक्षा रुद्रपुर में हुई। आरएएन पब्लिक स्कूल से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली गरिमा नरूला ने आईएएस बनने का लक्ष्य रखकर आगे की तैयारी की। दिल्ली के हिन्दू कालेज से गरिमा ने ग्रेजुएशन किया। इसके बाद घर पर ही उन्होंने आईएएस की तैयारी की। अपनी मेहनत और लगन से पहले ही प्रयास में गरिमा ने आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण की। गरिमा इसका श्रेय अपने माता पिता और गुरूजनों को देना चाहती है। साथ ही कहती है कि मामा की भी प्रेरणा रही है। गरिमा के पिता दिल्ली की पैथ लैब में जाॅब करते हैं। गरिमा का एक छोटा भाई है।
मंगलवार को जब परीक्षा परिणाम घोषित हुआ और गरिमा की 39 वीं रैंक आई तो पूरा परिवार खुशी से उछल पड़ा। खुशी में ढोल बाजे बजे और मिठाई बटनी शुरू हो गई।
सिविल सेवा परीक्षा में जनपद बागेश्वर के खडेरिया गांव निवासी कल्पना_पांडे ने 102वीं रैंक, चमोली जिले के बांगड़ी गाँव की मुद्रा_गैरोला ने 165वीं रैंक एवं जनपद रुद्रप्रयाग के ग्राम स्वीली भरदार की बहन कंचन_डिमरी ने 654वीं रैंक प्राप्त कर सम्पूर्ण प्रदेशवासियों को गौरवान्वित किया है।