Latest:
फिल्मी दुनिया

हर इंसान को करना चाहिए रक्तदान,चुघ। विश्व रक्तदान दिवस पर शहीद ऊधम सिंह मैमोरियल ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर आयोजित

नरेन्द्र मोदी 

रुद्रपुर (खबर धमाका)। हर व्यक्ति को जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि किया गया रक्तदान जरूरतमंद लोगों को नया जीवन प्रदान करता है। यह बात उत्तरांचल पंजाबी युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने शहीद ऊधम सिंह मैमोरियल ब्लड सेंटर में आज विश्व रक्तदान दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करने के पश्चात बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि युवा पंजाबी महासभा पिछले कई वर्षों से पर्यावरण, स्वच्छता, चिकित्सा, शिक्षा सहित अन्य जनहित के कार्यों के साथ ही साथ समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी करता रहा है। जिसमें सैकड़ों की संख्या में पंजाबी युवाओं ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन किया। श्री चुघ ने शहीद ऊधम सिंह मैमोरियल ब्लड सेंटर के समस्त संचालक मंडल की सराहना करते हुए कहा कि ब्लड सेंटर स्थापित करने उद्देश्य ही समय पर जरूरतमंद लोगों को आवश्यकतानुसार रक्त उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि आज भी सैकड़ों लोगों के साथ कई पंजाबी युवा रक्तदान कर रहे हैं। इससे पूर्व मुख्य अतिथि श्री चुघ ब्लड सेंटर पहुंचने पर संचालक मंडल के डा.मनदीप सिंह, डा. प्रशांत पाठक, डा. जसविंदर सिंह गिल, डा. राहुल किशोर, डा.नीतिक बठला, डा. अजय अरोरा आदि ने बुकेट देकर स्वागत किया। डा.मनदीप सिंह व डा. जसविंदर गिल ने कहा कि किसी के भी शरीर में वैज्ञानिक रक्त का विकल्प नहीं ढूंढ पाए हैं। इसलिए रक्त का महत्व बहुत ज्यादा है। उन्होंने बताया रक्तदान करने वाले एवं जिसे रक्त दिया जाना है दोनों के रक्त के नमूने लेकर पूरी जांच की जाती है। इस मौके पर नवनीत शर्मा, जगजीत सिंह गोल्डी, दिलजीत सिंह, ज्ञानेश मिश्र, अमन भट्ट, हरविंदर सिंह चुघ, अरुण चुघ, हरविंदर सिंह, आशीष छाबड़ा, जगजीत सिंह गोल्डी, अक्षय गावा पारस चुघ, कपिल कालड़ा, सन्नी धवन, ,चेतन खनीजो, ब्लड सेंटर के इसरार, शारिक मलिक, तलविंदर कौर, दिनेश,अनंत शर्मा, निर्मला पंत, कंचन सिंह, रमनप्रीत, कविता राणा, संजना व किरन आदि मौजूद थे। रक्तदान करने वालों मेंअपने जन्मदिन पर राहुल कोली ने व प्रदीप अरोरा, विशाल कोली, सूरज कोली शिव कुमार, अरुण चुघ, बलजीत सिंह गाबा, विक्की घई लवी नरूला ललितगोयल नरेंद्र चौहान सहित 23 युवा शामिल थे।

error: Content is protected !!