अल्पसंख्यक आयोग की बैठक में नहीं पहुंचे कई विभागों के अफसर, जबाव तलब।जल, पूर्ति,युवा कल्याण और पालिकाओं के घरों रहे गयाव। विकास भवन में अल्पसंख्यकों के हित के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)।– अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मज़हर नईम नवाब तथा सरदार इकबाल सिंह ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण एवं हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं की विकास भवन सभागार में समीक्षा की।
उपाध्यक्ष श्री नईम ने बैठक में अनुपस्थित अधिशासी अभियंता जल संस्थान, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जनपद की समस्त नगर पालिकाओं तथा नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों का स्पष्टीकरण के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारी पूरी तैयारियों एवं जानकारियों के साथ आगामी बैठकों उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ दुरस्थ क्षेत्र के पात्र व्यक्तियों तक पहुॅचे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी आपसी समन्वय एवं तालमेल के साथ जनहित में कार्य करना सुुुुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि आम जनता का आयोग से जुड़ाव और अधिक प्रगाढ़ करने के लिए आयोग द्वारा शीघ्र ही विधानसभागार समीक्षा बैठकें आयोजित की जायेंगी व जनसुनवाई भी की जायेगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान स्पष्ट निर्देश दिये कि आयुष्मान योजना का लाभ गरीब जनता को मिले। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आयुष्मान योजनान्तर्गत इम्पेनल्ड चिकित्सालय तथा लेब किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा न कर सकें, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तत्परता से कार्य करना सुनिश्चित करे। उन्होंने आयुष्मान योजनान्तर्गत इम्पेनल्ड चिकित्सालयों तथा जांच केन्द्रों के साथ अल्पसंख्यक आयोग की एक सप्ताह के भीतर बैठक कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगारपरक योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार का मुख्य मकसद है कि हर हाथ में काम होना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की खानापूर्ति न की जाये।
उन्होंने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि जनपद के खस्ताहाल विद्यालयों के भवन निर्माण हेतु प्रधानमंत्री जन विकास योजना में प्रस्तावित किये जाये तथा विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं, विभिन्न विषयों में विषयवार रिक्त पदों का विवरण तलब किया। उन्होंने मौलाना आजाद एजुकेशन फाईनेन्स फाउण्डेशन योजनान्तर्गत एमबीबीएस के छात्रों पर अधिक फोकस करने के निर्देश दिये। उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि जनपद में तैनात सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों का विकासखण्डवार रोस्टर तैयार किया जाये और सहायक अ.क.अधिकारी प्रतिमाह अपनी रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हुनर योजना की गहनता से मोनीटरिंग की जाये। इसके साथ ही पुलिस, मत्स्य, खादी एवं ग्रामोद्योग, पुलिस, समाज कल्याण, पेयजल, उद्यान, डेयरी, श्रम आदि विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की।
सरदार इकबाल सिंह ने कृषि, उद्यान आदि विभागों के अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा–निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमित कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिमवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पन्त के अलावा परवेज खान, असलम सलमानी, जुल्फिकार अली, सुजातयार खान, सलीम खान, फैजान रजा सहित समबन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
———————————————–