ऊधमसिंहनगर में बंदरों की हत्या में यूपी के नौ आरोपी गिरफ्तार। एक ही गांव के रहने वाले हैं ज्यादातर आरोपी।बाग में रखवाली के दौरान बंदरों को जहर देकर हत्या का आरोप
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के थाना आईटीआई क्षेत्र में पिछले दिनों हुई आधा दर्जन से ज्यादा बंदरों की मौत जहर की बजह से हुई थी, बंदरों को बाग की रखवाली करने वाले यूपी के लोगों ने जहर देकर मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पशु क्रूरता व वन जीव जंतु अधिनयम का केस दर्ज किया है
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने सोमवार के मुताबिक पिछले दिनों आईटीआई थाना क्षेत्र के जैतपुर घोसी क्षेत्र में सात बंदरों की मौत कई सूचना मिली थी, सूचना पर पुलिस ने उनके शवों का पोस्टमार्टम कराया था, जिसमें उनकी मौत कई बजह जहर से होना पाया गया था।जिसपर पुलिस ने तत्काल अज्ञात लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता का केस दर्ज किया था,जांच में पता चला की बंदरों को गांव में ही बाग की रखवाली करने वाले लोगों ने जहर दिया था। जिसपर यूपी के दुनका बरेली निवासी छोटे खां, इमरान, अफजाल,अनवार,नदीम, मोहम्मद व चचैट निवासी इमामुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने बताया की यह पशु क्रूरता का बेहद गंभीर मामला है।घटना के बाद से लोगों में भारी रोष था। उन्होंने कहा की जरूरत पड़ी तो आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही भी की जायेगी।