कल्याणी का गला घोट रह है, कूडे का पहाड़। पूर्व सभासद ने खोला मोर्चा, ग्रीन ट्रिब्यूनल,सीएम समेत आला अधिकारियों को भेजा पत्र।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। गंगा सफाई अभियान पर एक तरफ तो भारत सरकार अरबों खरबों रुपये खर्च कर स्वच्छता का अभियान चला रही है तो वही नगर निगम के गंदगी एवं कूडे से बैगुल नदी को दूषित कर भारत सरकार की योजनाओं पर पलीता लगाया जा रहा है। रुद्रपुर टचिंग ग्राउंड पर डंप कूड़े के ढेर को रीसाइक्लिंग के जरिए खत्म करने का काम भी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ है। उन्होंने मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
रुद्रपुर में कल्याणी का गला घोंटता कूड़े का पहाड़,
पूर्व सभासद व आरटीआई कार्यकर्ता रामबाबू ने मामले को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपे पत्र में कूड़े के ढेर से खड़ी रही दिक्कतें, इसके दुष्प्रभाव से निजात दिलाने की मांग की है, उन्होंने इसकी प्रति मुख्यमंत्री, ग्रीन ट्रिब्यूनल, मुख्य सचिव, रामपुर की डीएम समेत अन्य अधिकारियों को भेजी है। रामबाबू ने भेजे पत्र में कहा की शहर में किच्छा रोड पर मौजूद कूड़े का पहाड़ बड़ी मुसीबत का सबब बन चुका है। इससे कल्याणी नदी दूषित हो रही है,तो कूड़ा नदी में जाने से उसका गला घुट चुका है,जो बारिश के समय में जल निकासी न होने से मुसीबत का सबब बनेगी। उन्होंने मामले में नगर आयुक्त को सीधे दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा की कूडे को रीसाइक्लिंग करने के नाम पर खेल खेला रहा है, ठेकेदार को बिना काम के ही भुगतान हो रहा है, आरोप है कि ठेकेदार मिलीभगत के चलते गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करने की जगह यूपी में भेज रहा है,जो अपने आप में बड़ा बंदरबांट है। उन्होंने शहर को कूड़े के ढेर से मुक्ति दिलाने और कूड़े के नाम पर रहे खेल की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। मामले की ठीक से जांच हुई तो की जिम्मेदार अधिकारियों का फंसना तय है।