उधमसिंह नगर

पत्रकार प्रेस परिषद के शिष्टमंडल ने सांसद -कमिश्नर से की मुलाकात  मार्च में होने होली मिलन कार्यक्रम शामिल होने का दिया निमंत्रण 

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। पत्रकार प्रेस परिषद(भारत) की ऊधमसिंहनगर ईकाई के शिष्टमंडल ने शनिवार को हल्द्वानी में सांसद अजय भट्ट और कमिश्नर दीपक रावत से मुलाकात की। शिष्टमंडल ने दोनों से रुद्रपुर में होने वाले होली मिलन समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया है।

संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष अशोक गुलाटी के साथ पहुंचे शिष्टमंडल ने सर्वप्रथम सांसद अजय भट्ट से हल्द्वानी स्थिति उनके आवास पर मुलाकात की,कमिश्नर श्री दीपक रावत से मुलाकात कर बताया कि आगामी नौ मार्च को रुद्रपुर में संगठन की तरफ से प्रदेश स्तरीय होली मिलन समारोह का कार्यक्रम होना तय है, जिसमें प्रदेश के साथ ही देशभर के पत्रकार और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में सांसद अजय, महापौर रुद्रपुर विकास शर्मा, विधायक रुद्रपुर शिव आरोरा को मुख्य अतिथि के रुप में नियंत्रण दिया गया है।संगठन ने सांसद श्री भट्ट व कमिश्नर दीपक रावत से भी कार्यक्रम में शामिल होकर शोभा बढ़ाने का निमंत्रण दिया। जिसपर सांसद श्री भट्ट व कमिश्नर श्री रावत ने संगठन का निमंत्रण स्वीकार करते हुए संगठन के पदाधिकारियों को कार्यक्रम की अग्रिम बधाई दी है।

इस दौरान ऊधमसिंहनगर के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राठौर, रुद्रपुर के अध्यक्ष अमन सिंह,महामंत्री महेंद्र मौर्य, संगठन मंत्री मनीष बाबा, मीडिया प्रभारी विशाल मेहरा मौजूद थे।

error: Content is protected !!