उधमसिंह नगर

हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से डंपर में लगी आग

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। सुल्तानपुर पट्टी में हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से डंपर में आग लग गई। इससे डंपर का केबिन जलकर नष्ट हो गया। आग की चपेट में आने से चालक झुलस गया। निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। सूचना के बावजूद मौके पर दमकल या पुलिस की टीम नहीं पहुंची।

डंपर मालिक जाने आलम ने बताया कि डंपर में खराबी आने से चालक डंपर सही कराने के लिए मुकंदपुर स्थित दुकान पर ले गया था। दुकान के सामने डंपर को खड़ा करके हाइड्रोलिक जैक को उठा रहा था। तभी ऊपर जा रही 11 हजार की विद्युत विभाग की लाइन में टकरा गया। इससे डंपर में आग लग गई। दुकानों पर खड़े लोगों ने शोर मचाया, जिससे चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। चालक आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर खड़े लोगों ने पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। लेकिन मौके पर कोई भी नहीं पहुंचा

error: Content is protected !!