रुद्रपुर में पूजा करने गए युवक को साथी सहित बंधकर बनाकर मारपीट। बंद कमरे में कपड़े उतारकर पीटने व video बनाने का आरोप
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में एक मंदिर में पूजा करने गए एक युवक व उसकी साथी ने गैर धर्म के लोगों पकड़ कर मारपीट व कमरे में बंद करके नग्नावस्था की वीडियो बनाने का आरोप लगाया है, युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित युवक ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।घटना खेड़ा क्षेत्र की बताई जा रही है।
खेडा निवासी मनोज पुत्र रामधारी राम के मुताबिक 16 जुलाई को वह अपने साथी समीर के साथ खेड़ा स्थित मंदिर में पूजा करने गया था,इस दौरान मंदिर के बाहर खड़े गैर धर्म के कुछ लोगों ने उसे रोक लिया।इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई, उसके साथी ने जब विरोध किया तो उसे भी पीटा गया है, आरोप है कि इसके बाद उसे व उसके साथी को लोग एक कमरे में ले गए, जहां उनकी पिटाई के बाद कपड़े उतार कर वीडियो बनाई गई। मनोज के मुताबिक मारपीट करने वालों ने उसे धमकी दी कि यदि उसने पुलिस से शिकायत की तो वह नग्नावस्था में बनाई गई वीडियो वायरल कर देंगे। आरोप है कि उक्त लोगों के पास धारदार हथियार भी मौजूद थे।
पीड़ित ने मामले में रम्पुरा चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है, पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।