रुद्रपुर में अवैध कालोनियों की भरमार।ट्रांजिट कैंप क्षेत्र की गढ्ढा कालौनी के पास काटी अवैध कालौनी।नाले के साथ ही सरकारी जमीन पर भी कब्जा
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। शहर में जिला विकास प्राधिकरण की सख्ती के बाद खेती की जमीन पर अवैध कालोनियों धड़ल्ले से विकसित हो रही है। ट्रांजिट कैंप में इसके खेल जमकर खेला जा रहा है। जिससे सरकार बड़ा राजस्व का नुक़सान हो रहा तो भूमाफिया माला माल हो रहे हैं।अवैध कालोनियों को लेकर डीडीए की खामोशी भी सवालों के घेरे में है।
बताया जा रहा कि यह कालौनी अमित नाम का एक बिल्डर अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर काट रहा है। अमित इससे पहले भी फुलसुंगा, प्रीत बिहार, ट्रांजिट कैंप, लालपुर में एक दर्जन से ज्यादा कालौनी खड़ी कर चुका है,कई कालौनियों में तो सड़क,नाली नहीं बनी,तो पार्क भी मौजूद नहीं है, बताया जा रहा कि भूमाफिया अवैध कालोनियों विकसित कर अब तक सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा चुका है।
इधर पिछले लंबे समय अवैध कालोनियां काट रहे भूमाफिया के कारनामों पर डीडीए चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे सवाल खड़े हो रहे हैं।
इधर अवैध कालोनियों पर अंकुश लगाने के लिए जिला अधिकारी उदयराज सिंह द्वारा बनाई गई कमेटी भी सफेद हांथी साबित हो रही है। उनके निर्देश के बाद अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद जगी थी, लेकिन अब तक उनका निर्देश लागू होता नजर नहीं आ रहा है।