22 मुकदमों में नमजद आरोपी साथियों के साथ गिरफ्तार नशे की लत बुझाने को बन गए अपराधी चोरी की एक बाइक व पार्ट्स बरामद
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका) समाज में हर जगह अपनी जड़ जमा चुका नशा अब युवा पीढ़ी को अपराध की दल-दल में फसा रहा है। नशे की लत पूरी करने को युवा चोरी चोरी,लूट, हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
ऊधमसिंहनगर में अपराधिक घटनाओं के खुलासे में ऐसे मामले हैरान कर रहे हैं। काशीपुर पुलिस ने शुक्रवार को बाइक चोरी की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने एक बाइक के साथ आरोपियों से बाइक के पार्ट्स भी बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीन आरोपी नशे के आदी हैं,और नशे की तल बुझाने के लिए वह बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पकड़े गए आरोपियों में प्रदीप यादव पुत्र रूप चन्द्र यादव नि. मौ. थाना साबिक थाना काशीपुर ,सोनू मसीह पुत्र श्री आनन्द सिंह नि. फकीरपुर थाना सिविल लाईन मुरादाबाद,जयप्रकाश यादव पुत्र नन्द किशोर यादव निवासी हनुमान मन्दिर के पास लाईनपार थाना मझोला जिला मुरादाबाद का रहने वाला है।
जिसमें प्रदीप यादव के खिलाफ 22 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें 12 मुकदमे धोखाधडी यानी ठगी के है।
पुलिस के मुताबिक श राहुल शर्मा निवासी मौ. शिवनगर थाना काशीपुर की बाइक चोरी हुई थी। इसके खुलासे के लिए प्रभारी निरीक्षक काशीपुर को पुलिस टीम का गठन के आदेश के कम में उ०नि० श्री विपुल जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया था। चैकिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है।