Latest:
उत्तराखंड

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम 8.57 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार।डेटिंग ऐप तथा मेट्रोमोनियल साईट पर युवतियों से करता था सम्पर्क।शादी व नौकरी का झांसा देकर करता था ठगी 

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। युवतियों से डेटिंग ऐप तथा मेट्रोमोनियल साईट पर ऑनलाईन सम्पर्क ठगी करने वाले ठग को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ दो युवतियों ने एसएसपी से सरकारी नौकरी दिलाने क झांसा देकर लाखों की ठगी का आरोप लगाया था। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी ठगी के की मुकदमे दर्ज हैं।

एसपी काशीपुर अभय सिंह के मुताबिक मंगलवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने काशीपुर में जन सुनवाई की गयी, जिसमें एक महिला द्वारा प्रार्थना पत्र बावत कुछ समय पूर्व उसके साथ ऑनलाईन मेट्रीमोनियल साईट पर चारू चन्द्र जोशी नामक व्यक्ति ने उससे शादी हेतु सम्पर्क किया गया तथा जान पहचान बढ़ने पर वादिनी को अपने विश्वास में लेकर नौकरी दिलाने के नाम पर वादिनी को अपने जाल में फंसाकर उसकी परमानेण्ट जॉब लगाने के वादे किये गये थे। आरोपी की बातों पर विश्वास कर महिला व उसकी सहेली से परमानेण्ट जॉब लगाने के लिए अभि0 द्वारा 8,57,000 हजार रूपये धोखाधड़ी से हड़प लिये हैं। एसएसपी के आदेश पर मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच करने के बाद आरोपी चारू चन्द्र जोशी पुत्र उमेश चन्द्र जोशी निवासी गरूड़ बागेश्वर हॉल फ्रैण्डस कालोनी दो नहरिया हल्द्वानी नैनीताल को गिरफ्तार कर लिया गया

अपराध का तरीका

अभि0 द्वारा कई लड़कियों से डेटिंग ऐप तथा मेट्रोमोनियल साईट पर ऑनलाईन सम्पर्क कर जान पहचान बढ़कार कर सरकारी नौकरी लगाने व शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाकर लाखों रूपयों की धोखाधड़ी की जा चुकी है। अभियुक्त के मोबाईल का अवलोकन करने पर पाया कि अभि0 चारू चन्द्र जोशी वर्तमान में 08 अन्य महिलाओं से डेटिंग ऐप तथा मेट्रोमोनियल साईट पर ऑनलाईन सम्पर्क कर जान पहचान बढ़ाकर मोबाईल नम्बर प्राप्त कर व्हाटसप के माध्यम से चैट कर रहा है चैट के अवलोकन से पाया कि अभियुक्त द्वारा इन महिलाओं से नौकरी लगाने के नाम पर लगभग 20 लाख रूपये की धोखाधड़ी करना प्रकाश में आया है। अभि0 द्वारा महिलाओं व लड़कियों को झांसे में लेकर उनके साथ धोखाधड़ी की जाती है जिसके विरूद्ध पूर्व में भी कई धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत हैं।

पुलिस टीम

1,-विक्रम राठौर प्रभारी निरीक्षक काशीपुर

2-सतीश शर्मा, व0उ0नि0

3-उ0नि0 रविन्द्र बिष्ट प्रभारी एसओजी काशीपुर

4-उ0नि0 सौरभ भारती

5-उ0नि0 देवेन्द्र सिंह सामन्त 6-हे0का0 विनय कुमार एसओजी काशीपुर

7-का0 कुलदीप एसओजी काशीपुर

8-का0 प्रवीन गोस्वामी एसओजी काशीपुर

9-का0 प्रदीप कुमार एसओजी काशीपुर

10-का0 दीपक जोशी

11-का0 सुनील कुमार

12-कां0 नरेन्द्र बोरा

error: Content is protected !!