उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में दिन-दहाड़े फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार,दूसरे ने रामपुर कोर्ट में किया सरेंडर।03 आरोपियों को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार। घटना में अन्तर्राष्ट्रीय कनेक्शन आया था समाने

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)।शहर में पिछले माह दिन दहाड़े अधिवक्ता पर फायर झोंकने के सनसनीखेज घटना के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, आरोपी का दूसरे साथी ने रामपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। पुलिस घटना की साजिश में शामिल तीन आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी के मुताबिक 27 जुलाई गदरपुर निवासी प्रशांत और सत्यम सिंह अपनी कार से रुद्रपुर आए थे,इसी दौरान दुर्गा धर्मशाला रुद्रपुर के पास बाइक से आए दो नकाबपोश बदमाशों ने सत्यम पर फायरिंग कर दी थी, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन हमलाबर फरार हो गए थे। घटना को गंभीरता से लेते हुए खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया गया था,इसी दौरान फेसबुक पर सहज विर्क नाम के व्यक्ति ने धमकी भरी पोस्ट शेयर की थी, पुलिस जांच में पता चला है,कि बजह विदेश में रहता है, वहीं से उसने यह के युवाओं को लालच देकर घटना का अंजाम दिलाया है। इधर पुलिस टीमों ने जांच पड़ताल के बाद घटना की साजिश में शामिल
वंशदीप औलख पुत्र मनमीत सिह निवासी ग्राम सिरसखेडा थाना बिलासपुर जिला रामपुर यूपी, अभियुक्त करनजीत सन्धू पुत्र सिवेन्दर सिह निवासी संग्रामपुर थाना शाही जिला बरेली यूपी व अभियुक्त मंदीप सिह रायर पुत्र तरनवीर सिह निवासी भोपतपुर सकरिया थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत यूपी को वाहन स्विफ्ट कार के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त गणों द्वारा बताया कि सहजविर्क जो वंशदीप औलख का रिस्तेदार भी हैं और जो वर्तमान में यू0के0 में रह रहा है उसके द्वारा वंशदीप औलख को स्नैप चेट पर विडियो काल कर चोटिल प्रशान्त सिह की रैकी करने के लिए कहा जिसके एवज में विदेश जाने में पैसों की व आसानी से बीजा दिलाने की मदद की बात कही। जिस पर वंशदीप औलख ने अपने दोस्त करनजीत सन्धू और मंदीप सिह राय को राजी किया क्योकि तीनों ही अभियुक्त गणों को विदेश जाना था। और फिर तीनों ही लोगों ने मिलकर जिसमें करनजीत सन्धू ने रैकी के लिए अपनी कार स्विफ्ट को वंशदीप औलख को दी और फिर वंशदीप औलख अपने दोस्त मंदीप सिह रायर के साथ सहजविर्क के बताये अनुसार घटना के दिन प्रशान्त सिह के घर की रैकी करने चले गये और जैसे ही प्रशान्त सिह अपने घर गदरपुर से रुद्रपुर को निकला तो वंशदीप औलख भी उसका पीछा करते हुए रुद्रपुर को आया और इसकी सूचना सहज विर्क को देता रहा। सहज विर्क ने जैसे ही प्रशान्त सिह रुद्रपुर दुर्गा मंदिर धर्मशाला के पास खडा था उस पर सूटरों को भेजकर गोली चलवा दी। अज्ञात शूटरो की तलाश के क्रम मे पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी व सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन के आधार पर अभियुक्त सुलेमान अंसारी पुत्र रजा हुसैन निवासी सकटवा थाना बिलासपुर जिला रामपुर यूपी हाल निवासी बाईस पट्टी हुलासपुरा उत्तम नगर रोड थाना बहैड़ी जिला बरेली उ0प्र0 व मुराद पुत्र मुनन खाँ उर्फ मुन्ना खाँ निवासी ग्राम बमनपुरा थाना खजुरिया जिला रामपुर यूपी का नाम प्रकाश मे आया। सुलेमान अंसारी उपरोक्त द्वारा स्वयं को रामपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया गया जिसका वारंट बी में तलब करने की प्रक्रिया की जा रही है तथा मुराद पुत्र मुनन खाँ को उ0नि0 पंकज सिंह टीम के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से मोबाईल फोन व एक नाजायज तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद किये गये।

error: Content is protected !!