ओवरलोडिंग पर एक्शन में खाकी।45 वाहन सीज,71 का चालान मीडिया ने कप्तान की पहली पीसी में उठाया था मुद्दा
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर में यमराज साबित हो रहे ओवरलोड वाहनों पर एक्शन शुरू हो गया है। नवागत कप्तान मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर जिलेभर में पुलिस ने अभियान चलाकर 45 ओवरलोड वाहनों को सीज करने के साथ ही 71 वाहनों का चालान किया। माना जा रहा कि आने वाले दिनों में जनपद की सड़कों पर ओवरलोड वाहन दौड़ते नजर नहीं आयेगें।
ऊधमसिंहनगर में पिछले लंबे समय से ओवरलोडिंग मुसीबत बन गई थी, जिससे सड़क हादसे हो रहे थे,तो पुलिस इसे गंभीरता से लेती नजर नहीं आ रही थी, पिछले दिनों जिले के कप्तान रहे मंजूनाथ टीसी को हटाए जाने के वाद जिले के कप्तान बने मणिकांत मिश्रा ने अपनी पहली पीसी में पत्रकारों समस्याओं की जानकारी ली थी, जिसमें पत्रकारों ने ओवरलोडिंग को सबसे बड़ी समस्या बताया था। जिसपर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि ओवरलोडिंग खत्म की जायेगी। जिसपर अब एक्शन भी शुरू हो गया। गतरात्री पुलिस ने जगह-जगह अभियान चलाकर 45 ओवरलोड वाहनों को सीज करने के साथ ही 71 वाहनों का चालान किया है।
एसएसपी के निर्देशित किया गया है को ओवरलोड के विरुद्ध यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।