Latest:
उधमसिंह नगर

अवैध कालोनियों पर होगा एक्शन,रुहेला।डीडीए के उपाध्यक्ष ने दिए चिन्हित करने के निर्देश,शीघ्र शुरू होगी कार्रवाई 

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर में धड़ल्ले से विकसित हो रही अवैध कालोनियों के खिलाफ कडा एक्शन होगा। डीडीए के उपाध्यक्ष अभिषेक रुहेला ने सभी अवैध कालोनियों के चिन्हिकरण कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि खबर धमाका ने दो दिन पहले रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में अमित नाम के बिल्डर द्वारा नाले के किनारे अवैध रूप से काटी जा रही कालौनी की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी, कालौनी में सरकारी जमीन पर कब्जे और राजस्व के नुकसान का भी उल्लेख किया गया था, बिल्डर पहले भी कई अवैध कालोनियों काट चुका है, जिसमें सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुक्सान हुआ है। जिसपर जिला विकास प्राधिकरण हरकत में आ गया है, डीडीए के उपाध्यक्ष आईएएस अभिषेक रुहेला ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने इसको लेकर विभाग की टीम को तत्काल मौके का निरीक्षण कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं, उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण की शिकायत मिली है। रुद्रपुर के फुलसुंगा क्षेत्र, ट्रांजिट कैंप,भूरारानी और अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में अवैध कालोनियों की शिकायते मिल रही है। विभाग की टीम को सभी कालौनी के चिन्हिकरण के आदेश दिए गए हैं।शीघ्र ही इसको लेकर राजस्व विभाग, विधुत विभाग के साथ बैठक होगी, इसके बाद सभी विभागों की टीम मिलकर कार्यवाही करेंगी।

 

error: Content is protected !!