ओवररेटिंग करने पर वालों पर होगी कार्रवाई,चौहान।ऊधमसिंहनगर आबाकारी विभाग ने मदिरा की दुकानों का किया निरीक्षण
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका,)। लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान के निर्देश पर जनपद में संचालित अंग्रेजी व देशी मदिरा की दुकानों का विभागीय अधिकारियों ने निरीक्षण किया। निरीक्षण सब कुछ ठीक मिला है।
जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान के मुताबिक जनपद में संचालित देशी व विदेशी मदिरा की दुकानों का गत दिवस स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसके तहत रुद्रपुर सिटी क्लब बार उधम सिंह नगर का मुआयना कर उपस्थित बार मैन को समय पर बार बंद करने और अत्यधिक मदिरा किसी एक ग्राहक को न परोसे जाने के निर्देश दिए गए ।
होटल रुद्रा कांटिनेंटल रुद्रपुर में संचालित बार का मुआयना कर उपस्थित बार मैन को स:समय बार बंद करने और अत्यधिक मदिरा किसी एक ग्राहक को न परोसे जाने के निर्देश दिए गए ।
गंजाबाग में एफ वन दुकान का उन्होंने खुद गोपनीय रूप से निरीक्षण किया, निरीक्षण में खरीददारी की गयी खरीददारी के दौरान कोई भी ओवर रेट नही पाया गया तथा विक्रेताओ को दुकान निर्धारित समय पर बन्द करने के निर्देश दिए गए।
होटल सोनिया रुद्रपुर में संचालित बार का मुआयना कर उपस्थित बार मैन को स:समय बार बंद करने और अत्यधिक मदिरा किसी एक ग्राहक को न परोसे जाने के निर्देश दिए गए ।
उन्होंने लोहियाहेट एफ वन दुकान का औचक निरक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान दुकान सभी मानकों पर पूर्ण पायी गयी। दुकान से गोपनीय खरीददारी करने पर ओवर रेट नही पाया। विक्रेताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वह निर्धारित समय पर दुकान बंद करें।
एफ खटीमा वन दुकान का उन्होंने गोपनीय निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान दुकान पर कोई अनियमितता नही पायी गयी।गोपनीय खरीददारी पर कोई भी ओवर रेट नही पाया गया। विक्रेताओं को निर्धारित समय पर दुकान बन्द करने के निर्देश दिए गये।
खटीमा में सीआई पीलीभीत रोड दुकान के औचक निरीक्षण पर दुकान मानकों पर व्यवस्थित पायी गयी। गोपनीय खरीदारी पर ओवर रेट नही पाया गया। दुकान को निर्धारित समय पर ही बंद करने के निर्देश दिए गए।
दुकान के औचक निरीक्षण पर दुकान मानकों पर व्यवस्थित पायी गयी। गोपनीय खरीददारी पर ओवर रेट नही पाया गया। विक्रेताओं को दुकान निर्धारित समय पर बन्द करने के निर्देश दिए गए।
सीआई कंजाबाग दुकान के औचक निरीक्षण पर दुकान मानकों पर व्यवस्थित पायी गयी। गोपनीय खरीददारी पर ओवर रेट नही पाया गया। विक्रेताओं को दुकान निर्धारित समय पर बन्द करने के निर्देश दिए गए।जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान ने कहा कि जनपद की सभी दुकानों पर पूरी नजर रखी जा रही है। जहां भी शिकायत मिलेगी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।