उत्तराखंड

आखिर तहसील के करोड़ों रुपया कब चुकायेगा सामिया बिल्डर।आरसी जारी होने के साथ ही भूमि की हो चुकी है कुर्की। शीघ्र ही नीलामी की भी तैयारी! जमीन बेचने में सामिया बिल्डर के बडे कारनामे का शीघ्र होगा खुलासा।

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। भोले भाले लोगों को सपनों के सब्जबाग दिखाकर धोखाधड़ी की मिशाल कायम चुका सामिया बिल्डर तहसील प्रशासन को भी आंखें दिखा रहा है।रेरा कोर्ट द्वारा भेजी गई आरसी का बड़ा बकाया भुगतान बिल्डर नहीं कर रहा है। प्रशासन की तरफ से कालौनी में मुख्य द्वार की पास मौजूद जमीन कुर्क कर दी गई है।जिसे नीलाम करने की भी तैयारी की जा रही है।
सामिया बिल्डर के कारनामे किसी छिपे नहीं है। सैकड़ों लोगों हुई धोखाधड़ी बिल्डर, डायरेक्टर व अन्य कर्मचारियों पर एक दर्जन से ज्यादा धोखाधड़ी के केस दर्ज है,तो कंपनी का डायरेक्टर सगीर खान दो साथियों के साथ पिछले नौ माह से सलाखों के पीछे बंद है, उसके लाख कोशिश के बाद भी कोर्ट ने जमानत नहीं दी। इधर रेरा कोर्ट में चल रहे मामलों को लेकर भी लगातार नए अपडेट समाने आ रहे हैं। बताया जाता की रेरा कोर्ट ने करीब तीन दर्जन लोगों के पैसा वसूली की आरसी काट दी है।आरसी वसूली के लिए रुद्रपुर तहसील में भेजी गई। तहसील प्रशासन के लाख कोशिश के बाद बिल्डर पैसा देने को तैयार नहीं है।
तहसील विनय कुटैला की मानें अभी भी बिल्डर पर 2.15 करोड़ रुपए वसूलने है, लगातार और भी आर सी आ रही है। विल्डर के भुगतान न करने पर उसकी जमीन कुर्क कर दी गई। जिसकी आने वाले समय में नीलामी की जायेगी। कालौनी में दाखिल खर्ज पर भी तहसील प्रशासन ने रोक लगा दी है।

error: Content is protected !!