Latest:
उत्तराखंड

आखिर कौन खारिज करना चाहता था, शिवानी का पर्चा! fb पर डाली पोस्ट,लिखा जो पर्चा खारिज करना चाहते थे अब पहना रहे माला। पूर्व विधायक शुक्ला को बताया मददगार,पिता तुल्य,

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। शहीद भगतसिंह महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव सम्पन्न हो गए चुके। चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत सात पदों पर निर्विरोध पदाधिकारी चुने गए हैं,तो छात्रा उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष समेत चार पदों पर चुनाव हुए हैं। छात्र उपाध्यक्ष पद शिवानी शर्मा ने अपनी प्रतिद्वंद्वी रितिक छाबड़ा कै हराया है।
शिवानी ने अपनी जीत के बाद अपनी एफबी पर एक पोस्ट डाली है, जिससे चर्चाओं का बाजार गर्म है,हालिकी यह पोस्ट उन्होंने कुछ समय हटा दी है, लेकिन लोगों ने स्क्रीन साट लेकर इसे वायरल कर दिया है।

 


एफबी पोस्ट में एक तरफ किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला दिखाई दे रहे हैं,तो दूसरी तरफ शहीद भगत सिंह कालेज की नव निर्वाचित छात्र संघ उपाध्यक्ष ने लिखा है,कि मेरी जीत के बाद जो लोग माला पहना रहे थे,वहीं लोग कल तक मेरा पर्चा खारिज कराने की कोशिश में लगे थे, उन्होंने लिखा है,कि पूर्व विधायक राजेश शुक्ला तो उनके पिता तुल्य है,उनकी बजह से ही वह जीत दर्ज कर पाई है, शिवानी का इशारा किसकी तरफ है,यह तो गर्त में छिपा है, लेकिन लोगों की जिग्याशाएं उसकी तलाश में जुटी है। बताया जा रहा कि नामांकन पत्र जांच के दौरान एक जनप्रतिनिधि के दबाव में शिवानी का पर्चा खारिज कर दिया गया था,तब पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के दखल के बाद शिवानी का पर्चा बाहल हुआ था,और वह चुनाव में ताल ठोकने के बाद जीत दर्ज कर पाई।
सूत्रों के मुताबिक शिवानी जीत के बाद पूर्व विधायक शुक्ला के मदद को भूल गई। और उनका आशीर्वाद लेने एक दिन पहुंची,तो शुक्ला ने नाराजगी जताते हुए, स्वागत से भी इंकार कर दिया था। जिसके बाद शिवानी ने यह पोस्ट डाली थी,जो बाद हटा दी गई

error: Content is protected !!