उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में युवक की मौत के बाद हंगामा,पुलिस पर लगे कई गंभीर आरोप। पूर्व विधायक पोस्टमार्टम हाउस पर बैठे धरने पर विधायक शिव अरोरा बोले आरोप गंभीर,एसएसपी से की बात कांग्रेस महानगर सीपी शर्मा ने भी घटना पर पुलिस को घेरा।

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। शहर के रम्पुरा मोहल्ले में युवक द्वारा फांसी लगाकर की गती आत्महत्या के बाद जमकर हंगामा हुआ। परिजनों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल लोगों के पोस्टमार्टम हाउस पर ही धरने पर बैठ गए। विधायक शिव अरोरा और कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष ने भी पुलिस पर लगे आरोपों को गंभीर बताते हुए कार्यवाही की मांग की है। इधर एसएसपी मंजूनाथ टीसी मामले में आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर जांच बिठा दी।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को शहर मोहल्ला रम्पुरा अनिल कोली पुत्र स्व.लेखराज ने फांसी लगाकर कर जान दे दी। परिजनों का कहना कि बीती रात अनिल के खिलाफ एक युवक ने चोरी का मोबाइल होनी की तहरीर दी थी। जिसपर मृतक का बाद दिनेश, सर्वेश अनिल के साथ चौकी गए थे। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उसे छोड़ने के लिए 2500 की मांग की थी, जिसपर उन्होंने विधायक राजकुमार ठुकराल के मीडिया प्रतिनिधि बंटी कोली को फोन करके बुलाया था।बंटी के समाने ही अनिल को छोड़ने के लिए पुलिस को 1500 रुपया दिए गए थे। इधर सुबह जब अनिल की मौत हो गई,तो पुलिस एक दरोगा ने मृतक की भाभी से मारपीट की।इस मामले को लेकर लोग भड़क गए। पूर्व विधायक ने महिला से मारपीट और छोडने के नाम पर 1500 रुपया देने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पोस्टमार्टम हाउस पर धरना शुरू किया। मौके के पहुंचे कोतवाल विक्रम राठौड़ ने उन्हें कार्यवाही का भरोसा देकर धरना समाप्त कराया।

पोस्टमार्टम हाउस पर धरने के दौरान कोतवाल विक्रम सिंह राठौर से वार्ता करते पूर्व विधायक 

इधर मौके पर पहुंच विधायक शिव अरोरा ने परिजनों से जानकारी ली। उन्होंने का जिस प्रकार के आरोप परिजनों ने लगाए हैं।वह बेहद गंभीर और शर्मशार करने वाले हैं।एक घर में जवान युवक की मौत हो चुकी है,और पुलिस संवेदना जताने की जगह महिला से मारपीट करती है। उन्होंने कहा कि यदि पूछताछ की जरूरत थी,तो महिला पुलिस कर्मी पूछताछ करती। उन्होंने इस मामले में तत्काल एसएसपी मंजूनाथ टीसी से फोन पर घटना को लेकर नाराजगी जाहिर कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने फोन पर ही आरोपी दरोगा को तत्काल लाइन हाजिर कर मामले के लिए जांच कमेटी गठित करने का भरोसा दिया।
मौके पर पहुंचे कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सीपी ने भी घटना को लेकर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा की जिस प्रकार पुलिस पर आरोप लगे हैं,वह बेहद निंदनीय और शर्मशार करने वाले हैं, दोषियों पर यदि कार्यवाही नहीं की गई तो कांग्रेस आंदोलन करेंगी। इस मामले में उन्होंने अपने हाईकमान को अवगत करा दिया। पुलिस की मनमानी नहीं चलने दी जायेगी।

error: Content is protected !!