कांग्रेस से इस्तीफे के बाद सुरेश ने कैबिनेट मंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा।बोले-उनकी अश्लील वीडियो बनाने में बहुगुणा का हाथ,मुझे व मेरे परिवार को जान का खतरा
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। अपनी जिला पंचायत अध्यक्ष पत्नी के साथ कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद सुरेश गंगवार ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश के काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपने खास लोगों की मदद से मेरी फेसबुक आईडी हैक कर अश्लील वीडियो बनवाकर मुझे बदनाम किया। अब मुझे व मेरे पूरे परिवार को उनसे जान माल का खतरा बना हुआ है। मैंने व मेरी पत्नी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने सोमवार को पत्रकारों के रूबरू होते हुए काबीना मंत्री पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि उनके पास काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा के खास चहेते मोहित तिवारी नाम के व्यक्ति का वीडियो कॉल आया था जिसे रिसीव करते ही कॉल कट गया। बात में पता चला कि उनकी फेसबुक आईडी को हैक कर लिया गया है। जिसके माध्यम से उनकी वीडियों को एडिटिंग कर अश्लील वीडियो बना ली गई और उन्हे बदनाम किया जिससे उनकी छवि धूमिल हुई। श्री गंगवार ने आरोप लगाते हुये कहा कि इसी व्यक्ति द्वारा पूर्व डीआईजी अशोक कुमार की भी आईडी हैक कर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया था इतना ही नही सितारगंज के जिन लोगों द्वारा काबीना मंत्री का विरोध किया गया या तो उनके विरूद्ध झूठे मुकदमे दर्ज करा दिये गये या फिर उन्हे अन्य तरीकों से परेशान किया गया। श्री गंगवार ने कहा कि पीलीभीत निवासी एक व्यक्ति पर भी इनके द्वारा हनी ट्रैप का मामला बनाया गया जिसने काबीना मंत्री का जिक्र करते हुये उनके सहयोगियों पर आरोप लगाया। श्री गंगवार ने कहा कि उनकी पूर्व में सौरभ से कोई नाराजगी नही थी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में विधान सभा का चुनाव लड़ा जिसमें वह भाजपा प्रत्याशी किरण मण्डल से पराजित हुये थे बाद में किरण ने मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के लिये अपनी सितारगंज विधानसभा से इस्तीफा दे दिया गया था। श्री गंगवार ने बताया कि क्षेत्र के सभी पंचायत प्रतिनिधियों को देहरादून बुलवाया और चुनाव लड़ने पर चर्चा की गई थी। इसके पश्चात विजय बहुगुणा को सभी ने मिल कर चुनाव लड़ाया और उन्हे जीत दिलवाई। इस चुनाव में वह और उनका पूरा परिवार दिन रात उनके पक्ष में जुटा रहा। लेकिन उनके पुत्र सौरभ बहुगुणा हमेशा उनके विपरीत कार्य करते रहे। श्री गंगवार ने आरोप लगाते हुये कहा कि सौरभ ने जिला पंचायत सदस्यों को अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिये प्रलोभन भी दिया गया लेकिन इसमें वह कामयाब न हो पाये। इसके पश्चात उनके द्वारा पंचायत अधिकारियों पर दबाब बनाना शुरू कर दिया और जिला पंचायत के माध्यम से होने वाले विकास कार्यो को रूकवा कर जिला प्रचायत अध्यक्षा की छवि प्रभावित की गई। इस मामले में सदन ने ऐसे अधिकारियों के खिलाफ प्रस्ताव भी पारित किया गया लेकिन उनके स्थानांतरण नही किये गये। यह मामला विधायक तिलक राज बेहड़ द्वारा सदन में उठाये जाने पर सौरभ बहुगुणा और गुस्से में आ गये। श्री गंगवार ने कहा कि नानकमता,सिसेईखेड़ा और सितारगंज के रहने वाले श्री बहुगुणा के खास लोगों द्वारा ही क्षेत्र में खनन,जलाशय के ठेके संचालित किये जाते है। केदारनाथ की पार्किग और कैण्टीन में भी उनका वर्चस्व रहा है। इसकी पूरी जांच कराये जाने की आवश्यकता है। श्री गंगवार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिल लोगों द्वारा भाजपा प्रत्याशी सौरभ बहुगुणा को समर्थन नही किया गया ऐसे दर्जनों गरीब लोगों पर अत्याचार शुरू कर दिये गये करीब 55 गरीब लोगों पर झूठे मुकदमें भी दर्ज करा दिये गये। श्री गंगवार ने कहा कि उनके विरूद्ध अश्लील वीडियो वायरल करने के खिलाफ पुलभुट्टा चौकी, साइबर सेल देहरादून, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को पत्र भी लिखे गये जिसमें मामले की पूरी जांच कराये जाने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान उनकी बहन एवं माता का निधन हो गया था। लेकिन काबीना मंत्री का अत्याचार नही रूका।