अल्मोड़ा हादसे के बाद ऊधमसिंहनगर में जागा परिवाहन विभाग।100 यात्री वाहन पर कार्यवाही,15ओवरलोड वाहन सीज,एक वाहन स्वामी के खिलाफ होगा मुकदमा।
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। अल्मोड़ा में गत दिवस हुए बस हादसे में दर्जनों लोगों की जान जाने के बाद ऊधमसिंहनगर में भी परिवाहन विभाग हकरत में आ गया। विभाग की तरफ से सड़कों पर उतरकर एक ही दिन में ओवरलोडिंग में 100 यात्री वाहनों को पकड़ कर कार्रवाई की है। विभाग ने 15 वाहनों को सीज करने के साथ ही एक वाहन स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की भी बात कही है। ऊधमसिंहनगर में यात्री वाहनों के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही बताई जा रही है।
गौरतलब है कि सोमवार को उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक यात्री बस गहरी खाई में गिर गई थी, जिसमें तीन दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी, घटना से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री ने घटना पर शोक जताया था,तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने खुद मौके पर पहुंचे थे, घटना के तत्काल बाद क्षेत्र के दो एआरटीओ को सस्पेंड कर दिया गया था, खबरों के मुताबिक बस में छमता से ज्यादा यात्री भरे हुए थे। इधर घटना के बाद पूरे प्रदेश में यात्री वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश शासन द्वारा जारी हुए हैं,इसी के तहत ऊधमसिंहनगर में एआरटीओ प्रवर्तन निखिल शर्मा ने पूरे दिन अलग-अलग टीमों के साथ यात्री चैकिंग अभियान चलाया। एआरटीओ प्रवर्तन निखिल शर्मा के मुताबिक चैकिंग के दौरान 100 यात्री वाहनों में छमता से ज्यादा यात्री मिले हैं,जिसपर 85 वाहनों का चालान और 15 वाहनों को सीज कर दिया गया है।एक बस में छमता से 20 यात्री अधिक पाए गए हैं, जिसपर उस बस चालक और स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि आगे भी ओवरलोडिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।