अजीतपुर प्रकरण,एसएसपी मंजूनाथ बोले होगा सख्त एक्शन। यूपी के थे दहशतगर्द,चार गिरफ्तार।सीमा से सटे गांव में खनन सामग्री को लेकर हमेशा रहती है तानातानी। दोषियों पर संगीन धाराओं में केस,लगेगा गैंगस्टर, संपत्ति जब्तीकरण की तैयारी।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। काशीपुर क्षेत्र में यूपी सीमा से सटे अजीतपुर गांव के लोगों पर फायरिंग और मारपीट प्रकरण में एसएसपी मंजूनाथ टीसी काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। एसएसपी ने आरोपी खनन माफियाओं पर सख्ती से कार्रवाई की बात कही है,तो पुलिस ने घटना के बाद एक दर्जन नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हमला करने वाले सभी आरोपी यूपी के बताए जा रहे हैं।
एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी द्वारा थाना आईटीआई क्षेत्र के ग्राम अजीतपुर में हुए गोली प्रकरण को किया स्पष्ट करते हुए मामले को लेकर देर रात स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने बताया की क्रेशर में खनन सामग्री पहुँचाने को लेकर उत्तराखंड के अजितपुर गाँव और यू पी के रामपुर ज़िले का घोसीपुरा गाँव का आपसी विवाद है।सारे क्रेशर यू पी में और इन क्रेशरों में कौन से गाँव का माल जायेगा इसको लेकर इन दो गाँव में टशनबाज़ी रहती है। अजीतपुर गांव के लोगों गांव से गुजर रहे वाहनों का विरोध करें थे,इसी को लेकर रविवार की रात घोसीपूरा गाँव के लोगों द्वारा झगड़े की शुरुआत की गई। हमलावरों के पास हथियार और लाठी डंडे भी मौजूद थे। मामले में सोमवार को जितेन्द्र सिंह निवासी गांव अजीतपुर थाना आईटीआई ने थाने पर लिखित सूचना दी कि समय 7:00 बजे खनन के वाहनों को रोकने के लिए उनके गांव के लोगों ने गौशाला अजीतपुर
मै धरना किया था तभी घोसीपुरा के रहने वाले नईम, यासीन, मुस्तकीम, शहादत, अमीर कुल 11 नामजद एंव अन्य लोगो ने लाठी डंडो से मारपीट की तथा तमंचो से फायरिंग कर बूटा सिंह उर्फ़ विक्की पुत्र हरनाम सिंह निवासी अजीतपुर, बलजीत पुत्र सच्चा सिंह व गुरबूटा सिंह पुत्र बलकार सिंह को घायल कर दिया था वादी की सूचना पर थाना ITI मे *FIR NO 408/2023 U/S 147/148/149/307/34/506IPC पंजीकृत किया गया। पुलिस ने सोमवार शाम तक
नईम पुत्र मौ0 उमर,मौ0 यासीन पुत्र चंदा शाह।
,शहादत पुत्र सब्बीर,मुस्तकीम पुत्र नबी हुसैन निवासी गण घोसी पूरा को गिरफ्तार कर लिया
शेष अन्य नामजद लोगों की गिरफ्तारी हेतु तलाश जारी है।अन्य अज्ञात लोगों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।