रुद्रपुर में निर्माणाधीन ई0डब्लू0एस0 आवासों का आनलाइन लाटरी से हुआ आवंटन
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत ग्राम बागवाला तहसील रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर में निर्माणाधीन 1872 ई0डब्लू0एस0 आवासों हेतु पंजीकृत लाभार्थियो की ऑनलाइन लाटरी सोमवार को को प्रातः 11 बजे से विकास भवन रुद्रपुर के सभागार में आयोजित की गयी।
https://www.facebook.com/share/v/1EG23LqdoN/
https://www.facebook.com/share/v/1ENZ19xKcL/
बैठक में जय किशन उपाध्यक्ष, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊ0सिं0 नगर, पंकज कुमार उपाध्याय, सचिव, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊ0सिं0 नगर बबलू जैसवाल शाखा प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा, विकास भवन रूद्रपुर आदि उपस्थित रहे। सर्वप्रथम उक्त लॉटरी में लाभार्थियों को परियोजना के महत्वपूर्ण बिन्दुओं व कार्य के फोटोग्राफ आदि प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रगति के सम्बंध में अवगत कराया गया। तत्पश्चात् लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराये जाने हेतु लीड बैंक मैनेजर द्वारा जानकारी उपलब्ध करायी गयी तथा ऋण लिये जाने हेतु कठिनाई उत्पन्न न हो, इस सम्बंध में भी जानकारी दी गयी।
उक्त लॉटरी की पारदर्शिता बनाये रखने हेतु उपस्थित लाभार्थियों में से ही सर्वप्रथम लॉटरी निकाली गयी। उक्त लॉटरी में 238 लाभार्थियों को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर द्वारा भवन आवंटन पत्र निर्गत किये गये।