गजब,मिल्क बार में शराब का करोबार! सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद एक्शन। आरोपी के घर व दुकान से मिली भारी मात्रा में शराब रुद्रपुर की अधिकांश कालौनी में खुलेआम बिक रही अबैध शराब
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर में आबाकारी विभाग अवैध शराब कारोबारियों पर मेहरबान है,या फिर विभाग की आराम तलबी का नशा अवैध शराब बेचने वाले फायदा उठा रहा है। यह अपने आप में बड़ा सवाल है। लेकिन ऊधमसिंहनगर में पिछले कुछ दिनों से समाने आ रहे प्रकरणों से विभाग पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
आबाकारी विभाग के मुताबिक मंगलवार को पंतनगर क्षेत्र एक व्यक्ति ने सीएम हेल्प लाइन शिकायत संख्या CMHL-112023-13-468655 पर शिकायत की थी । इसमें शिकायतकर्ता द्वारा जानकारी दी गई थी कि पंतनगर के पास जवाहर नगर नियर पानी की टंकी में जोशी मिल्क बार में अभिषेक जोशी पुत्र खेमा नन्द जोशी द्वारा अवैध शराब की तस्करी की जाती है । इनका एक गोदाम जवाहर नगर दयानंद पांडे जी के मकान के बगल में है । जिस कारण का माहौल खराब हो रहा है ।
उक्त शिकायत पर शिकायती स्थल को चिन्हित कर मुखबिरी लगाई गई ।सूचना के पुख्ता होने पर मंगलवार को आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आबकारी विभाग क्षेत्र 01 व जनपदीय प्रवर्तन दल द्वारा पहले अभिषेक जोशी पुत्र खेमानंद जोशी के घर पर छापेमारी की गई । जिसमें अभियुक्त के घर से अवैध शराब बरामद हुई।
इसके पश्चात टीम द्वारा अभियुक्र को लेकर उसकी निशानदेही पर उसके जवाहर नगर स्थित दुकान व गोदाम में दबिश दी गई ।
अभियुक्त के कब्जे से निम्न मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई।
थंडरबॉल्ट केन बीयर- 36
गॉडफादर केन बीयर- 24
Beeyong बीयर बोतल-12
RS बोतल-1
RC बोतल- 3
Mcd बोतल-1
Blwnders बोतल -1
बकार्डी बोतल-3
RC पव्वा -25
Mcd रम पव्वा-26
Mcd whisky पव्वा-19
बरामद हुए है।
अवैध मदिरा को कब्जे में लेकर आरोपी पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है ।
बताया जाता की आरोपी लंबे समय से मिल्क बार में अवैध रूप से शराब का करोबार कर रहा था,जिसकी शिकायत पुलिस और आबकारी विभाग से भी की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद परेशान लोगों ने सीएम हेल्पलाइन का सहारा लिया।
दीपावली के बाद रुद्रपुर की आर्दश इंद्रा बंगाली कालौनी में भी शराब का खेल आपको जरूर पता हुआ। अपने परिवारों को बचाने के लिए महिलाओं ने आंदोलन शुरू किया,तो विधायक शिव अरोरा का उन्हें साथ मिला था, जिसके बाद विधायक को खुद शराब माफियाओं अड्डों पर छापेमारी करनी पड़ी। छापेमारी में शराब माफियाओं के घर कहां कहां से अवैध शराब मिली थी,यह सब ने अपनी आंखों से देखा था।
जिसके बाद आबाकारी विभाग ने नींद से जागकर अभियान चलाया, लेकिन आज भी आर्दश इंद्रा बंगाली कालौनी, घासमंडी, रम्पुरा, ट्रांजिट कैंप,प्रीत बिहार समेत शहर के हर क्षेत्र में खुलेआम अवैध शराब कारोबारी चल रहा है। लोगों के घर बर्बाद हो रहे हैं। लेकिन आबकारी विभाग हाथ पर हाथ रखे बैठा है।