मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भरी हुंकार। सीएम को सम्बोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी 8 सूत्रीय मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय गेट पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार रुद्रपुर के माध्यम से सौंपा|
तहसीलदार रुद्रपुर दिनेश कुटौला ने बताया कि जनपद की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित अपनी 8 सूत्रीय मांग का ज्ञापन दिया जिसे जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित कर दिया जाएगा
आंगनबाड़ी कार्यकत्री रंजीता ने बताया कि केंद सरकार ने 2014 के उपरांत हमारे मानदेय में कोई वृद्धि नही की है|हमारी मांग है कि मानदेय को 18 हजार करने,रिटायरमेंट के समय एक मुश्त 10 लाख की धनराशि देने,रिटायरमेंट की अवधि 62 वर्ष करने,आंगनबाड़ी कार्यकत्री की नियुक्ति में वहीं की सहायिका को प्राथिमिक्ता देने,स्वास्थ्य का गोल्डन कार्ड देने,नया सेल फ़ोन देने,रिचार्ज भत्ता बढ़ाने और ढुलाई और केंद्र का किराया भत्ता देने की मांगे हैं।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री संजू का कहना है कि हम लोगों से हर विभाग कार्य लेता है,हमारा खुद का विभाग होना चाहिए जिससे कि हमें वे सारी सुविधाएं मिल सके जो अन्य विभाग के कर्मचारियों को मिलती है
आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा का कहना है कि हम 600 की दैनिक मजदूरी सरकार से मांग रहें है क्योंकि 9 हजार में हम अपने परिवार को नही पाल सकते|उन्होंने कहा कि हम सभी का नंदा गौरा का फार्म भरते है और उन्हें लाभ दिलाते है लेकिन हम खुद उसका लाभ नहीं ले सकते| सरकार नंदा गौरा योजना का लाभ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी मुहैया कराए