उधमसिंह नगर

होटल व स्पा सेंटरों का एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग प्रभारी ने किया निरीक्षण दो स्पा सेंटरों का चालान,एक को किया बंद

नरेन्द्र राठौर,(खबर धमाका)। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा होटलो व स्पा सेंटरों मे सत्यापन व चेकिंग की कार्यवाही गई। काशीपुर रामनगर रोड में सैवन हेवन स्पा सेंटर मे अनियमितता पाए जाने पर₹5000 का नगद चालान किया गया व गोल्डन स्पा बिना रजिस्ट्रेशन के ही चल रहा था रजिस्ट्रेशन के अलावा आगंतुक रजिस्टर नहीं बनाया गया था सीसीटीवी कैमरे स्पा में नहीं लगे थे। कर्मचारियों के पास कोई डिप्लोमा नहीं था कर्मचारियों के सत्यापन नहीं कराए गए थे। स्पा खोलने के लिए कोई भी शर्त पूर्ण नहीं की गई थी सिर्फ एक दुकान की तरह खोलकर तीन महिलाएं व एक रिसेप्शन पर महिला बैठी थी। जिसका₹10000 का माननीय न्यायालय का चालान किया गया व स्पा को बंद कराया गया। स्पा मलिक को सभी शर्तें पूर्ण करने पर ही स्पा खोलने के लिए कहां गया
इसके अतिरिक्त काशीपुर नशा मुक्ति सेवा द्वारा दिए गए देह व्यापार संबंधित प्रार्थना पत्र में एड्रेस आधा अधूरा होने के कारण पता नहीं लग सका। मुखबिर को पता लगाने के लिए कहा गया है।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट
1- प्रभारी जीतो कंबोज
2-महिला कांस्टेबल 1096 प्रियंका आर्य
कोतवाली काशीपुर से अतिरिक्त फोर्स भी लिया गया।

error: Content is protected !!