38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम धामी ने खिलाड़ियों को सम्मानित कर किया उत्साह वर्धन
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। हल्द्वानी में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री Amit Shah एवं मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित कर खिलाड़ियों को संबोधित कर उत्साहवर्धन किया।
https://www.facebook.com/share/v/1B7tHDUBby/
https://www.facebook.com/share/v/14pf9YP3wi/
ऊपर दिए लिंक में देखिए हल्द्वानी की जनता ने कैसे किया गृहमंत्री अमित शाह का अभिनंदन
इस अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्री Mansukh Mandaviya, प्रदेश अध्यक्ष Mahendra Bhatt जी, मेघालय के मुख्यमंत्री Conrad K Sangma, केंद्रीय राज्यमंत्री Ajay Tamta, कैबिनेट मंत्री श्रीमती Rekha Arya एवं सांसद श Ajay Bhatt सहित अनेकों गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।