सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी के घर कुर्की का नोटिस चस्पा
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। एक पखवाड़े पहले सातवीं की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का दूसरा आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। पुलिस ने गैर जमानती वारंट लेने के बाद अब आरोपी के घर पर कुर्की की चेतावनी का नोटिस चस्पा किया है। पुलिस मुख्य आरोपी को पहले ही जेल भेज चुकी है।
बीते महीने शहर की एक काॅलोनी में रहने वाली महिला ने कोतवाली में तहरीर दी। इसमें कहा कि उसकी बेटी सातवीं कक्षा की छात्रा है। वह डांस क्लास में जाती है। 23 अप्रैल की शाम किच्छा निवासी सूरज उसकी बेटी को डांस स्पर्धा में शामिल कराने के लिए किच्छा ले गया था। काफी देर तक बेटी घर नहीं आई तो उसने खोजबीन शुरू कर दी थी।
इस दौरान उसको पता चला कि बेटी को ले जाने वाला सूरज नहीं समीर था। समीर डांस प्रतियोगिता का झांसा देकर उसकी बेटी को किच्छा स्थित गेस्ट हाउस में ले गया था। वहां उसने और उसके साथी ने चाकू और तमंचे के बल पर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया।
आरोपियों ने बेटी की अश्लील फोटो खींचने के साथ वीडियो भी बनाई। पुलिस ने केस दर्ज कर 26 अप्रैल को समीर निवासी वार्ड नंबर 18 सिरौलीकला थाना पुलभट्टा को गिरफ्तार कर लिया। उसने अपने साथी का नाम अरबाज निवासी कुरैशी मोहल्ला थाना किच्छा बताया था।
इसके बाद से ही पुलिस अरबाज की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट लिया था लेकिन संभावित जगहों पर दबिश के बाद भी वह हत्थे नहीं चढ़ सका था।
एसएसपी, मणिकांत मिश्रा ने बताया कि अभियुक्त के घर पर कुर्की की उद्घोषणा का नोटिस चस्पा किया गया है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।