रुद्रपुर में आधार पशुओं को पकड़ने गयी निगम की टीम पर हमला।नगर आयुक्त की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों पर केस
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। रुद्रपुर में नेशनल हाईवे में घूम रहे लावारिस जानवरों को पकड़ने गई नगर निगम की टीम पर लाठी डंडों से लैस लोगों ने हमले की कोशिश की और दौड़ा दिया। मुख्य नगर आयुक्त की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस घटना के दौरान खींची गई फोटो के आधार पर आरोपियों को चिह्नित करने में जुटी है।
कोतवाली में दी तहरीर में एमएनए नरेश दुर्गापाल ने कहा है कि 11 अक्तूबर को नगर निगम के कर्मचारी कुलदीप भाटिया, गोलू, राजा, सूरज, राजू वार्ड नंबर 14, भदईपुरा में नेशनल हाईवे- 74 में लावारिस घूम रहे जानवरों को पकड़ने का अभियान चला रहे थे। इस दौरान दौरान भदईपुरा के कुछ महिला और पुरुषों ने अभियान का विरोध किया और निगम टीम पर लाठी डंडों से हमला करने की कोशिश की।
उन्होंने हमलावरों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और टीम पर हमले की कोशिश करने पर कार्रवाई करने को कहा है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।
मुख्य नगर आयुक्त ने बताया कि सड़क पर जानवरों को छोड़ने वाले पशुपालकों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई लगातार की जा रही है।