देहरादून में पत्रकारों पर हमला निंदनीय,गुलाटी पत्रकार प्रेस परिषद ने देहरादून पत्रकार प्रेस परिषद के आंदोलन का किया समर्थन
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण मेहरा द्वारा देहरादून में पत्रकारों से की गई मारपीट की पत्रकार प्रेस परिषद [इंडिया] ने कड़ी निंदा की है, देहरादून प्रेस क्लब के आंदोलन का समर्थन किया है। पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया कुमाऊं मंडल अध्यक्ष अशोक गुलाटी ने विगत दिनों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वार अपने साथियों के साथ देहरादून में पत्रकारों के साथ की गई मारपीट की कड़ी निंदा की है,
https://www.facebook.com/share/v/1AZ9zuFuvT/
https://www.facebook.com/share/v/17nF6Z9t8V/
https://www.facebook.com/share/v/19oebjLfnk/
https://www.facebook.com/share/v/1Dtdvzy6MR/
ऊपर दिए लिंक पर क्लिक कर पढ़िए रुद्रपुर में जुड़ी अन्य
इधर दूसरी ओर देहरादून के प्रेस क्लब में हुई पत्रकारों की बैठक मैं प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस से 3 दिन में माफी मांगने को कहा है, जिसका पूर्ण रूप से समर्थन पत्रकार प्रेस परिषद ने किया है, उन्होंने स्पष्ट किया यदि मेहरा माफी नहीं मांगते हैं, तो कांग्रेस के कार्यक्रमों का बहिष्कार किया जाएगा जाएगा। प्रदेश कांग्रेस द्वारा पत्रकारों के साथ की गई मारपीट की घटना से पूरे उत्तराखंड के पत्रकारों में भारी रोष है। पत्रकारों का कहना है कि एक राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने जिस प्रकार पत्रकारों पर हमला किया किया उससे साफ कि पक्ष और विपक्ष सभी कलम को गला घोंटने पर उतारू है।एक तरफ पत्रकार नेताओं की काली करतूतों को उजागर करता है, समाज तक पहुंचाने का काम करता है, दूसरी तरफ सफेदपोश पत्रकारों पर हमला कर रहे हैं,इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा