उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में भाजपा नेता की गाली-गलौच की आडियो वायरल।काम न करने पर कर्मचारी पर कर रहे अर्मायदित शब्दों की बौछार 

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। शहर के एक भाजपा नेता की आडियो वायरल हो रही है। आडियो देर रात की बताई जा रही है।बताते हैं कि भाजपा नेता किसी कर्मचारी से काम न होने को लेकर नाराजगी जताते जताते गर्म पड़ गए। मामला गाली-गलौच से पीटने तक जा पहुंचा। वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल होने के बाद खूब चर्चा में है।इधर भाजपा नेता का कहना कि कुछ लोगों ने उनकी छबी बदनाम करने की सोची-समझी चाल के तहत आडियो वायरल की है।

error: Content is protected !!