विष्णु,मोहन के बाद भजन। राजस्थान में भजन लाल शर्मा होंगे सीएम।बड़े बड़े नेताओं के टूटे सपने।दूसरी पार्टियों में नहीं है ऐसा दमखम
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। भाजपा ने राजस्थान में सभी अटकलों को विराम देते हुए भजनला शर्मा मुख्यमंत्री,दीया कुमारी-प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम होंगे बनाने की घोषणा कर दी है। भजन लाल आरएसएस से जुड़े हैं पहली बार के विधायक के विधायक हैंराजस्थान के नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो गया है। सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया है। प्रदेश कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में भाजपा हाईकमान द्वारा तय किए गए नाम का ऐलान किया गया और उस नाम पर सभी की सहमति बन गई। सूत्रों के मुताबिक नए मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव वसुंधरा राजे ने ही रखा। भजनलाल शर्मा संघ पृष्ठभूमि से आते हैं। वे मूलत: भरतपुर के रहने वाले हैं। फिलहाल वे प्रदेश महामंत्री के पद पर भी थे। इसके साथ ही दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा उप मुख्यमंत्री होंगे। वहीं, वासुदेव देवनानी विधानसभा स्पीकर होंगे।
इससे पहले भाजपा के छत्तीसगढ़ में विष्णु साये, मध्यप्रदेश में मोहन यादव को मुख्यमंत्री बना चुकी है।यह तीनों नाम ऐसे हैं,जिनकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी, लेकिन जैसा भाजपा के बारे चरितार्थ है,वैसा ही हुआ है।कहा जाता कि भाजपा अब किसी छोटे कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दे किसी को नहीं पता, लेकिन ऐसा देश की अन्य पार्टियों में देखने को नहीं मिला है। देश की कभी बड़ी पार्टी रही कांग्रेस में हमेशा पुराने घिसे पिटे नेताओं को ही कुर्सी पर काबिज होते देखा गया, जिसमें जमीन पर काम करने वाले मायूस ही रहते हैं।