भारत के रंग एकल के संग कार्यक्रम।भारत लोक शिक्षा परिषद रुद्रपुर चैप्टर का प्रथम बार्षिकोत्सब आयोजित
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। एकल अभियान उत्तराखंड भारत लोक शिक्षा परिषद् रुद्रपुर चैप्टर के प्रथम वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य मे एकल सुर ताल टोली द्वारा देवभक्ति से राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत प्रोत भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम भारत के रंग एकल के संग का आयोजन 23 मार्च 2025 को जैसीस पब्लिक स्कूल के ऑडिटरियम मे हुआ ।
https://www.facebook.com/share/v/1A4mUcyRW2/
https://www.facebook.com/share/v/1JGiLEaeMS/
ऊपर दिए लिंक में देखिए भारत के रंग एकल के संग की पूरी खबर
इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षक बिंदु एकल सुर ताल की टोली के द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों का आयोजन एवं प्रभु श्री राममन्दिर् संघर्ष रहा । इसके साथ साथ एकल अभियान् की सम्पूर्ण जानकारी कार्यक्रम के मुख्य् वक्ता नीरज रायजादा जी राष्ट्रीय चैयरमेन भारत लोक शिक्षा परिषद जी ने पी पी टी के माध्यम से रखी । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शिव कुमार अग्रवाल जी ( निदेशक कुमार ग्रुप् ऑफ कम्पनीज़ ) ने एकल के कार्यो की प्रशंसा की । इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मा० स्नेहपाल बाबू जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक जी का आशीर्वाद सभी को प्राप्त हुआ । इस कार्यक्रम मे हमारे अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमे मुख्य रूप से कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री शिव कुमार अग्रवाल जी , रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा जी ,गदरपुर विधायक श्री अरविन्द पांडेय जी ,
पूर्व सांसद श्री बलराज पासी जी , कार्यक्रम अध्यक्ष श्री हरीश मुंजाल जी, विशिष्ठ अतिथि सरदार सुरजीत ग्रोवर जी,संरक्षक योगेश जिंदल जी, जिला प्रचारक जितेंद्र जी , विद्यार्थी जिला प्रचारक बलबीर जी , अशोक बंसल जी, अतुल कुमार अग्रवाल , चेयरमैन रोहताश बतरा जी , रुद्रपुर चैप्टर अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक विजय भूषण गर्ग , संह संयोजक भारत भूषण चुघ , प्रभारी विनय बत्रा, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश कपूर , उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र जिंदल ,महामंत्री अभिषेक अग्रवाल , सर्व व्यवस्था प्रमुख बलदेव राज खेड़ा, कुशल अग्रवाल प्रचार प्रसार प्रमुख , श्री लाल सिंह दायमा संभाग सचिव , श्रीमती शैली बंसल संभाग उपाध्यक्ष ,संयुक्त महामंत्री राजकुमार खनिजों जी , CA हरनाम चौधरी जी, दीप कुमार जी , मनीष अग्रवाल , राकेश चौहान , निवर्तमान महापौर रामपाल जी , उपेन्द्र चौधरी , सुरेश कोली , महिला चैप्टर अध्यक्ष श्रीमती धारा अग्रवाल , मोना सिंह , निधि गोयल , शांति पांडेय, सीए सानिया गंभीर , श्रेया जूयाल, एडवोकेट पूजा शर्मा , अदिति अरोड़ा , प्रदीप बंसल , सुरेश गुप्ता जी , श्री समरपाल जी , एडवोकेट लक्ष्मी जी ,कार्यक्रम को देखने के पश्चात लोगो ने विषय की गंभीरता को देखा कि एकल किस प्रकार के सामाजिक कार्य कर रहा है उससे प्रेरणा स्वरूप लगभग तीन सौ विधालयों जिसका एक विधालय का वार्षिक शुल्क 30,000/- प्रतिवर्ष है उन्हें वहाँ उपस्थित लोगो ने गोद लेने की घोषणा भी की