भट्ट की माफी,जोशी का प्रहार!भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी आमने-सामने भट्ट बोले मेरी गलतियों की सजा मोदी को मत देना। जोशी बोले अब पछताए क्या होता है जब चिड़िया…
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। नैनीताल ऊधमसिंहनगर संसदीय सीट पर मतदान की तारीख करीब आते आते भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों के बयानों से गर्माहट बढ़ती जा रही है। दोनों प्रत्याशी एक दूसरे को घेरने में जुटी है।
ताजा मामला भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट की इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो का है। वीडियो में भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट कहते नजर आ रहे कि उनकी गलतियों की सजा प्रधानमंत्री मोदी को मत देना,उसने कुछ गलतियां हुई है तो उसे माफ करना। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य से आए पैसे पर काम हुए हैं। फिर भी गलतियां होती है। यह मनुष्य का स्वभाव है। भट्ट के इस पर कांग्रेस ने मुद्दा लपक लिया है।
इधर कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी भाजपा प्रत्याशी के इस बयान पर उन्हें घेरान शुरू कर दिया। प्रकाश ने हल्द्वानी क्षेत्र में आयोजित एक सभा में भाजपा प्रत्याशी पर हमला बोलते हुए कहा कि पांच वर्ष संसदीय सीट से गायब रहने वाले अब माफी मांग कर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं, लेकिन जनता ऐसी भूल नहीं करने वाली है। उन्होंने कहा कि अब पछताए क्या होत है जब चिड़िया चुग गई खेत। उन्होंने कहा कि रक्षा राज्यमंत्री होने के बाद भी भट्ट ने अग्नि वीर जैसी युवा विरोध योजना का मुद्दा नहीं उठाया, जिससे सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं निराश छाई हुई है। उन्होंने कि आम जनता, युवा, गरीब ,किसान अब भाजपा प्रत्याशी के बहकावे में नहीं आने वाला है। चुनाव प्रचार में कांग्रेस लगातार मंहगाई, भष्टचार, भाजपा प्रत्याशी के पांच वर्ष तक क्षेत्र गायब रहने और सांसद निधि खर्च न करने जैसा मुद्दों को जनता के सामने रख रही है।