उधमसिंह नगर

प्रसिद्ध मां आनंदी देवी मंदिर परिसर में राधा-कृष्ण मंदिर का भूमि पूजन

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। टाटा मोटर्स कंपनी के सामने प्रसिद्ध मां आनंदी देवी मंदिर परिसर में भगवान राधा-कृष्ण,बजरंग बली, भैरव बाबा, श्री शनि देव एवं अराध्य देव श्री चित्रगुप्त मंदिर का भूमि पूजन सैनिक पुनर्वास निधि फार्म के अधीक्षक ब्रह्म प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा विधिः विधान से कराया गया।

इस अवसर पर टाटा मोटर्स से यूनियन प्रेसिडेंट श्री आशीष कोठारी,श्री प्रदीप सांगवान , आशीष पुनिया ,सौरभ जी, टाटा यूनियन सेक्रेटरी हेमराज, सुमित चौधरी, प्रियंकर उपाध्याय, मनोज कुमार ,उत्कर्ष आरओंकर, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, मुरारी श्रीवास्तव ,आशीष सक्सेना , सुनील सरोहा, नवीन वर्मा,मनोज लसपाल, राजीव चौधरी , गौरव जोशी, विनोद कुमार, आराधना,मुकेश सक्सेना, विनीत चौधरी, गगन मदेरणाज, राजीव वर्मा,पंडित राम गोविंद,के.के.शुकला,पी.के.उपाधयाय,सुरेन्द्र झा ,आदि उपस्थित थे। फार्म अधीक्षक श्रीवास्तव के अनुसार धर्म प्रेमी जन सामान्य के सहयोग से भूमि पूजन के पश्चात् शीघ्र ही मंदिर निर्माण कर पूर्ण करा दिया जायेगा।

ज्ञात होगा कि आनंदी माता और ज्वाला माता के मंदिर प्रांगण में शिवरात्रि तथा नवरात्रों में श्रद्धालुओं की भरमार रहती है और नवरात्रि के अंतिम दिन जागरण एवं भंडारा भी किया जाता है।
मां आनंदी से प्राचीन कहानीयां जुड़ी है और बहुत से श्रद्धालुओं की माता ने मनोकामना पूरी की है इसीलिए श्रद्धालुओं का माता की भक्ति और शक्ति में अटूट विश्वास है।

error: Content is protected !!