ऊधमसिंहनगर में प्रशासन का बड़ा एक्शन,207 एकड़ जमीन कराई कब्जा मुक्त। डीएम उदयराज सिंह के आदेश पर एसडीएम किच्छा ने लगवाए प्रलर। जमीन पर वर्षों से कब्जा जमाए बैठे थे दबंग
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। जिलाधिकारी उदय राज सिंह के निर्देशों पर उपजिलाधिकारी किच्छा ने कार्यवाही कर ग्राम बखपुर में 42 साल बाद प्रशासन ने 207 एकड़ सीलिंग की भूमि पर लिया कब्जा।
प्रशासन की टीम ने ग्राम बखपुर स्थित लल्ला मियां के कृषि फार्म की 207 एकड़ सीलिंग की भूमि पर अपना कब्जा दाखिल किया। वर्ष 1982 में सिलिंग की भूमि घोषित होने के बावजूद मोहम्मद शम्सुल हसन खान के वारिस इस भूमि पर काबिज थे, जिसमें ग्राम बखपुर, चाचर और कर्ठरा में उनकी भूमि है। वर्ष 1982 में सरकार ने उनके कृषि फार्म की 307 एकड़ भूमि सीलिंग में दर्ज कर ली थी। वर्ष 2023 में विहित अधिकारी का आदेश मिलने बाद प्रशासन ने इस भूमि पर कब्जा लेने की कवायद शुरू कर दी थी। शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी किच्छा कौस्तुभ मिश्रा की अगुवाई में राजस्व, चकबंदी और पुलिस की टीम ने मौके पर लल्ला मियां के कृषि फार्म की 207 एकड़ भूमि पर कब्जा ले लिया। प्रशासन ने ग्राम बखपुर में 166 एकड़, चाचर में 40 एकड़ और कर्ठरा में 01 एकड़ भूमि पर पिलर लगाने के साथ ही सरकारी बोर्ड लगा कर कब्जा ले लिया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण में शेष बची सौ एकड़ भूमि को भी शीध्र कब्जे में लिया जाएगा।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि ऐसी सीलिंग की भूमि पर अवैध तरीके से कब्जे पर आगे भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कब्जे में ली गयी भूमि पर सरकार के बड़े प्रोजेक्ट योजनाओं, गरीबों के लिए आवास जैसे बहुआयामी उद्देश्यों के उपयोग में लाया जाएगा।
इस मौके पर एसपी सिटी मनोज कत्याल, पुलिस क्षेत्राधिकारी सितारगंज बहादुर सिंह चौहान, तहसीलदार गिरीश चंद त्रिपाठी, कोतवाल सुंदरम शर्मा, चकबंदी अधिकारी संजय आर्या आदि मौजूद रहे।
————————————————