बड़ा पटाखा,फटने की जगह हुआ फुस।चार दिन से हो रहा खुलासा,अब निकली अफवाह!अब कैसे धुलेंगे दाग,तिल को ताड़ बनाकर करा ली थू थू। पत्रकारों और पुलिस पर लगा था साजिश का आरोप।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। रुद्रपुर में पिछले चार दिन से हो रहा बड़ा खुलासा शायद अब नहीं हो पायेगा। यानी बड़ा बंम फुस हो गया है। सवाल यह उठ रहा कि अव लगे हुए दाग कैसे धुलेंगे। शोसल मीडिया पर जिन लोगों पर फंसाने का आरोप मढ़ा गया था वह क्या सिर्फ धमकी थी,या फिर उसमें कुछ सच्चाई थी।
महानगर में आम आदमी को शायद ही पता न हो, लेकिन शोसल मीडिया और मीडिया, पुलिस, राजनेता पिछले चार दिन से एक पोस्ट को लेकर काफी उत्साहित थे, उन्हें लग रहा था कि अब बड़ा खुलासा होगा।उनकी जिज्ञासा लगातार बड़ा रही थी कि हीरों कौन है और विलेन कौन है।खुलासे को वकायद पार्ट वन,टू और थ्री बनाकर पेश किया जा रहा था,दो पार्ट तो पेश भी कर दिए गए, लेकिन उसका न कोई सिर था न कोई पैर! पार्ट टू में बड़े बैनर के पत्रकारों और पुलिस पर साजिश रचने का आरोप जरुर लगा था, जिससे यह मामला और पेचीदा हो गया था, लोगों को लगा कि अब अंतिम पार्ट में कोई सच्चाई समाने आयेगी,इसका समय मंगलवार को 11 बजे का घोषित किया गया था, लेकिन शाम तक इसका इसका अंतिम पार्ट जारी नहीं हो पाया। इधर सूत्रों की मानें तो हवा हवाई बम तीली लगाने से पहले ही फुस गया है। सवाल यह उठता की शोसल मीडिया जिस तिल को ताड़ बनाकर पेश करके अपने दाग धुलने का प्रयास हो रहा था,उसका क्या होगा, क्या दाग धुल गए हैं,या फिर जो धाबा किया जा रहा उसमें कोई दम नहीं था।
सूत्रों की मानें तो जो धाबा किया जा रहा था उसमें इतना बड़ा दम था ही नहीं, सिर्फ एक कर्मचारी की आम बात को बड़ा दिखाने की कोशिश की जा रही थी, जबकि उसमें कहीं भी ऐसा नहीं कहा गया था,जो किसी को गलत नियत से फंसाने का उदाहरण देती हो।