बड़ी खबर,निजी अस्पताल पर प्रशासन की रेड,बैठक करती मिली आधा दर्जन से ज्यादा आशा कार्यकत्रियां बर्खास्त करने की होगी कार्रवाई
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। मुख्य चिकत्सा अधिकारी डॉ के के अग्रवाल द्वारा निर्देश दिए गए थे की जनपद में जिन भी अशाओं द्वारा निजी हॉस्पिटल में प्रसव कराये जा रहे है उनके विरुद्ध करवाई करने के साथ साथ उन्हें आशा पद से मुक्त किया जाए| इसी के अनुपालन में एक टीम का गठन किया गया तथा
आज गुरुवार को अज्ञात की सूचना पर पता चला की निजी हॉस्पिटल बाजपुर में 20-25 आशाकार्यकत्री की बैठक ली जा रही है,इसी क्रम में बाजपुर प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सयुंक्त छापेमारी में समय 12:00 बजे मौके पर 06 आशा क़ो धर दबोचा, तदसमय निजी चिकित्सालय में चिकित्सक द्वारा अशाओं की बैठक ली जा रही थी तथा उनको जलपान कराया जा रहा था | मौके पर तहसीलदार अक्षत भट्ट एवं डॉ डी. पी. सिंह द्वारा औचक निरिक्षण किया | जिस पर हॉस्पिटल में अफरा तफरी का माहौल बन गया, कुछ आशाओ क़ो भनक लगने पर हॉस्पिटल के बाहर से ही चली गई | उक्त करवाई में महिला पुलिस का सहयोग लिया गया। एसीएमओ डॉ डी. पी. सिंह द्वारा बताया गया की पकड़ी गई आशाओ क़ो हटाने की करवाई करते हुए इस घटना की रिपोर्ट जिलाधिकारी क़ो प्रेषित की जाएगी। मौके पर सी एम एस बाजपुर डॉ पी. डी. गुप्ता, आशा समन्वयक निधि शर्मा, बृजबाला, प्रदीप महर आदि उपस्थित थे