बड़ी खबर,रुद्रपुर में चार मौतों का जिम्मेदार कार चालक गिरफ्तार। गर्भवती महिला समेत चार लोगों की हुई मौत पुलिस ने लापरवाही से कार चालने के आरोप में की कार्रवाई पढे, पूरी खबर,कहा का रहने वाला है चालक
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। महानगर के नैनीताल रोड पर बुधवार की रात हुए दर्दनाक हादसे में पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में एक गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत हुई थी,दो लोग घायल हो गए थे, घटना से पूरे शहर में मातम छा गया था।
ट्रांजिट कैंप थाना अध्यक्ष निरीक्षक भारत सिंह के मुताबिक बुधवार को राहत सुबह तीन बजे नैनीताल रोड पर उन्हें बड़े सडक हादसे की सूचना मिली थी, सूचना के बाद उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया था, हादसे में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हुई थी, मृतकों में महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में ई-रिक्शा चालक मनोज साहनी (30), उर्मिला (45), विभा (35) और गर्भवती महिला ज्योति (20) निवासी भुरारानी निवासी सुभाष कॉलोनी की जिला अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, कांति देवी (38), ललिता (36) घायल हुई थी। मामले में मृतक ज्योति के पति गिरीश साहनी ने तहरीर देकर बताया कि कार संख्या up 25-6168 के चालक की लापरवाही घटना हुई है। शुरुआती जांच में कार चालक की लापरवाही समाने आई है। जिसपर कार चालक सुमित यादव पुत्र श्रीपाल यादव निवासी 240 चौपला सिविल लाइन बरेली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है